सूचनाजी न्यूज, दुर्ग। तालपुरी रेसिडेंस एसोसिएशन (Talpuri Residence Association) के तत्वावधान में गणेश उत्सव मनाया जा रहा है और अंतिम दिन पुरास्कर वितरण समारोह रखा गया। जिसमें इस दौरान वीभिन्न संस्कृतिक कार्यक्रम ओर प्रतियोगिताएं आयोजित किए गए थे और उन कार्यक्रमों के विजेताओं को पुरस्कार वितारित किया गया ।
इसी क्रम में एसोसिएशन की ओर से तालपुरी बी ब्लॉक में स्वछता को लेकर पिछले कई महीनों से वहा के रहवासियों द्वारा स्वछता अभियांन के तहत गार्डनो एवं उसके आसपास सफाई अभियान लगातर चलाया जा रहा था जिसकी शुरुआत वहा के कुछ वरिष्ठ जनों ने की थी लेकिन उनके इन कार्यों को देखकर लोग लगातर जुड़ते गए और यह एक अभियांन का रूप लिया
जिसमें मुख्य रूप से ओ पी मिश्रा जी एवं जी डी बनर्जी जी द्वारा इसकी शुरुआत की गई थी और उनके इस ईमानदार प्रयासों को देखकर लोग लगातार जुड़ते गए और प्रत्येक शनिवार एवं रविवार को अभियान के तहत अलग-अलग क्षेत्र में सफाई अभियान चलाया जाता रहा जिसमें गाजर घास उन्मूलन एवं पॉलिथीन सफाई अभियान चलाया गया उसके पश्चात अब कॉलोनी में धीरे-धीरे लोगों को जागरुक कर लोगों को जोड़ा गया और यह निरंतर जारी है
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री अरुण कुमार श्रीवास्तव छत्तीसगढ़ तैराकी ऐसोशियेशन एवं तालपुरी रेजिडेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री कुबेर राम देशमुख ने अध्यक्षता किया।