तालपुरी बी ब्लॉक में पर्यावरण एवं स्वच्छता में योगदन देने वाले हुऎ सम्मानित

सूचनाजी न्यूज, दुर्ग। तालपुरी रेसिडेंस एसोसिएशन (Talpuri Residence Association) के तत्वावधान में गणेश उत्सव मनाया जा रहा है और अंतिम दिन पुरास्कर वितरण समारोह रखा गया। जिसमें इस दौरान वीभिन्न संस्कृतिक कार्यक्रम ओर प्रतियोगिताएं आयोजित किए गए थे और उन कार्यक्रमों के विजेताओं को पुरस्कार वितारित किया गया ।

Those who contributed to environment and cleanliness in Talpuri B Block were honored

ये खबर भी पढ़ें: बोकारो न्यूज : मोहन कुमार मंगलम स्टेडियम को इंटरनेशनल लेवल पर करें तैयार, पीटर थंगराज की प्रतिमा लगाने BAKS की मांग

इसी क्रम में एसोसिएशन की ओर से तालपुरी बी ब्लॉक में स्वछता को लेकर पिछले कई महीनों से वहा के रहवासियों द्वारा स्वछता अभियांन के तहत गार्डनो एवं उसके आसपास सफाई अभियान लगातर चलाया जा रहा था जिसकी शुरुआत वहा के कुछ वरिष्ठ जनों ने की थी लेकिन उनके इन कार्यों को देखकर लोग लगातर जुड़ते गए और यह एक अभियांन का रूप लिया

Those who contributed to environment and cleanliness in Talpuri B Block were honored

ये खबर भी पढ़ें: स्टील सेक्टर के सार्वजनिक उपक्रमों को रणनीतिक क्षेत्र में रखने एवं विलय के लिए NCOA का प्रपोजल

जिसमें मुख्य रूप से ओ पी मिश्रा जी एवं जी डी बनर्जी जी द्वारा इसकी शुरुआत की गई थी और उनके इस ईमानदार प्रयासों को देखकर लोग लगातार जुड़ते गए और प्रत्येक शनिवार एवं रविवार को अभियान के तहत अलग-अलग क्षेत्र में सफाई अभियान चलाया जाता रहा जिसमें गाजर घास उन्मूलन एवं पॉलिथीन सफाई अभियान चलाया गया उसके पश्चात अब कॉलोनी में धीरे-धीरे लोगों को जागरुक कर लोगों को जोड़ा गया और यह निरंतर जारी है
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री अरुण कुमार श्रीवास्तव छत्तीसगढ़ तैराकी ऐसोशियेशन एवं तालपुरी रेजिडेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री कुबेर राम देशमुख ने अध्यक्षता किया।

Those who contributed to environment and cleanliness in Talpuri B Block were honored Those who contributed to environment and cleanliness in Talpuri B Block were honored

ये खबर भी पढ़ें: आधुनिक तीर्थ की रक्षा के लिए सड़क पर उतरी जनता, संयंत्र की बिक्री रोकने आर पार की लड़ाई लड़ रहे यूनियन नेता ‌