Suchnaji

Rourkela Steel Plant: बीजू पटनायक हॉकी स्टेडियम अब अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट की कर सकेगा मेजबानी, मिला FIH प्रमाण

Rourkela Steel Plant: बीजू पटनायक हॉकी स्टेडियम अब अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट की कर सकेगा मेजबानी, मिला FIH प्रमाण
  • टर्फ और अन्य सुविधाएं पुरानी हो गई थीं, इसलिए लगभग 12 करोड़ रुपए की लागत से पूरे परिसर का पूरा कायाकल्प किया गया है।

सूचनाजी न्यूज, राउरकेला। सेल, राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) के बीजू पटनायक हॉकी स्टेडियम को ऍफ़आईएच श्रेणी 2 हॉकी फील्ड प्रमाणपत्र दिया गया। विशेषतः प्रमाणपत्र 8 फरवरी 2026 तक वैध है।

AD DESCRIPTION

एफआईएच ने पुष्टि की है कि बीजू पटनायक हॉकी स्टेडियम का परीक्षण किया गया है और ऍफ़आईएच श्रेणी 2 हॉकी मैदान की आवश्यकताओं का अनुपालन भी किया गया है। प्रमाणन के साथ, हॉकी स्टेडियम अब श्रेणी 2 के राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों की मेजबानी कर सकता है।

ये खबर भी पढ़ें:  All India Steel Workers Federation AITUC: रमेंद्र कुमार दोबारा अध्यक्ष, डी आदिनारायण बने महासचिव, नई कमेटी में रामाश्रय प्रसाद, कमलजीत मान, विनोद सोनी, शंभू चरण प्रमाणिक, अबु नसर और ये भी

उल्लेखनीय है कि, अपग्रेडेड बीजू पटनायक हॉकी स्टेडियम परिसर का उद्घाटन हाल ही में सेल की अध्यक्ष सोमा मंडल द्वारा किया गया था। स्टेडियम अत्याधुनिक सिंथेटिक टर्फ, सुशोभित दीर्घाओं और खेमों, कम्प्यूटरीकृत स्प्रिंकलर और एक पुनर्निर्मित संरचनाओं से लैस है। लगभग 12 करोड़ रुपये की लागत से 15 एकड़ क्षेत्र में फैले इस परिसर का उन्नयन प्रक्रिया ने पूरी तरह से इस स्टेडियम का कायाकल्प कर दिया है।

ये खबर भी पढ़ें:   Non Ex Employees Union: संसदीय कमेटी में बतौर सदस्य फग्गन सिंह कुलस्ते ने वेतन समझौते का किया था समर्थन, आज मंत्री-लेकिन अमल नहीं करा पा रहे…

आरएसपी के निदेशक प्रभारी अतनु भौमिक की मेहनत रंग लाई है। उल्लेखनीय है कि सेल हॉकी अकादमी (एसएचए) की स्थापना 1992 में राउरकेला में स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड द्वारा राउरकेला में लगभग 15 एकड़ जमीन पर की गई थी ताकि युवा हॉकी प्रतिभाओं को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय सितारे बनने के लिए तैयार किया जा सके।

कैडेटों के साथ-साथ स्थानीय हॉकी खिलाड़ियों को अभ्यास करने और हॉकी टूर्नामेंट आयोजित करने के लिए एक पेशेवर मैदान प्रदान करने के लिए, बीजू पटनायक हॉकी स्टेडियम के नाम से एक विशेष हॉकी स्टेडियम 1998 में बनाया गया जिसमें 15000 लोगों की बैठने की क्षमता है।

ये खबर भी पढ़ें:  SAIL कर्मचारियों को दूध, मेवा, मिठाई के लिए रोज चाहिए 150 रुपए हार्डशिप एलाउंस, वेतन समझौता, ट्रांसफर, एरियर, लीव बैंक संग ये भी 32 मांग, इस्पात राज्य मंत्री को भेजा पत्र

सुविधाओं का उन्नयन बनाने के ख़याल से उन दिनों का सबसे आधुनिक सिंथेटिक टर्फ वर्ष 2005 में स्टेडियम में स्थापित किया गया था, जिससे यह न केवल उड़ीसा राज्य में बल्कि उस समय इस क्षेत्र के लिए भी अपनी तरह का अलग हट कर एक खेल परिसर बन गया। अपने लंबे इतिहास में स्टेडियम ने कई प्रतिष्ठित टूर्नामेंटों की मेजबानी की है और अंतरराष्ट्रीय हॉकी के मेजबानों के खेल देखे हैं।

ये खबर भी पढ़ें:  DSP Accident: BSP, BSL के बाद अब SAIL के दुर्गापुर स्टील प्लांट में भीषण हादसा, मालगाड़ी ने ट्रक को मारी टक्कर, ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान

चूंकि टर्फ और अन्य सुविधाएं पुरानी हो गई थीं, इसलिए लगभग 12 करोड़ रुपए की लागत से पूरे परिसर का पूरा कायाकल्प किया गया है। राउरकेला अब देश का हॉकी हब बनने के साथ, उन्नत बीजू पटनायक हॉकी स्टेडियम परिसर खेल और इस क्षेत्र के खिलाड़ियों को और गति प्रदान करेगा।