Birsa Munda Jayanti 2025: भिलाई स्टील प्लांट के कर्मचारी-अधिकारी 150वीं जयंती को रक्तदान से बनाएंगे खास

Birsa Munda Jayanti 2025 Bhilai Steel Plant Employees and Officers to make the 150th Birth Anniversary Special by Donating Blood
  • बीएसपी प्रबंधन से सहयोग की अपेक्षा की गई है।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। बिरसा मुंडा की जयंती 15 नवंबर 2025 को है और इसे 150वीं जयंती के रूप में मनाया जाएगा। इस बार भिलाई स्टील प्लांट के कर्मचारियों ने भी खास तैयारियां की है। 15 नवंबर को धरतीआबा बिरसा मुण्डा जयंती और भारत सरकार के द्वारा घोषित जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन होगा। भिलाई स्टील प्लांट शेड्यूल्ड ट्राइब इम्प्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा अनूठी पहल की घोषणा की गई है। आयोजन भिलाई टाउनशिप में ही होगा। बीएसपी प्रबंधन से भवन की मांग की गई है।

भिलाई स्टील प्लांट शेड्यूल्ड ट्राइब इम्प्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन और भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन के सहयोग से शिविर आयोजन करने कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) और कार्यपालक निदेशक (M&HS) के नाम पत्र रोहित हरित [AGM HR(Iron)] को दिया गया है। और संगठन ने प्रबंधन से इसमें सक्रिय सहयोग की सकारात्मक अपेक्षा प्रकट की है।

महासचिव श्याम सुंदर मुर्मू ने बताया कि रक्तदान न केवल जीवन बचाने का सशक्त माध्यम है, बल्कि संगठनों के सामाजिक उद्देश्यों में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

संगठन के अध्यक्ष प्रदीप टोप्पो ने बताया कि यह शिविर न केवल रक्त की उपलब्धता सुनिश्चित करेगा, बल्कि सामाजिक जागरूकता और एकजुटता को भी बढ़ावा देगा। प्रबंधन से सहयोग की अपेक्षा के साथ, यह पहल भिलाई इस्पात संयंत्र की कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी (CSR) के तहत एक मिसाल कायम करेगी।

उपाध्यक्ष (प्रथम) बीबी सिंह ने कहा-भिलाई इस्पात संयंत्र के सभी कर्मचारीगण एवं इच्छुक भिलाईवासियों के आम नागरिकों से इस भाग लेने की अपील की गई।