- चुनाव समिति में पप्पू यादव, प्रेमनाथ राम, नरेंद्र दास, नितेश कुमार, चंदन कुमार, अविनाश द्विवेदी शामिल हैं।
सूचनाजी न्यूज, बोकारो। बोकारो स्टील प्लांट (Bokaro Steel Plant) के डिप्लोमा इंजीनियर्स (Diploma Engineers) के लिए यह खबर खास है। बीएसएल (BSL) के बोकारो इस्पात कामगार यूनियन-बीडू (Bokaro Ispat Diplomadhari Kamgar Union-BIDU) मेें विभागीय प्रतिनिधि का चुनाव होने जा रहा है।
यूनियन के क्रियाकलापों में तेज़ी लाने के उद्देश्य से मीटिंग में यह निर्णय लिया गया है कि आने वाले कुछ दिनों में सभी शॉप प्रतिनिधियों के लिए चुनाव कराया जाएगा। इसके प्रारूप, तिथि निर्धारण और चुनाव सम्पन्न कराने के लिए एक चुनाव समिति बनाई गई है।
सदस्यों का नाम घोषित कर दिया गया है। इनमें पप्पू यादव, प्रेमनाथ राम, नरेंद्र दास, नितेश कुमार, चंदन कुमार, अविनाश द्विवेदी शामिल हैं। BIDU की गतिविधियों को सुचारू रूप से चलाने के लिए गुप्त मतदान के माध्यम से विभागीय प्रतिनिधियों का चुनाव कराया जाएगा।
खबर भी पढ़ें: Chhattisgarh Election 2023: 23 दिन में दूसरी बार प्रभु राम के ननिहाल आ रहे राहुल गांधी
चुनाव संबंधित सभी निर्णय अंतिम रूप से चुनाव समिति का होगा। नामांकन की अंतिम तिथि शनिवार शाम 5 बजे तक ही है। नाम वापसी की तिथि 24 सितंबर शाम 5 बजे तक है। रविवार को चुनाव समिति अंतिम रूप से चुनाव का शेड्यूल जारी करेगी। चुनाव लड़ने के लिए इच्छुक उम्मीदवार अपना आवेदन 7856870057 व्हाट्सएप नंबर पर भेज कर नामांकन करवा सकते हैं।
चुनाव के लिए ये शर्त, 2027 तक होगा कार्यकाल
-शॉप का कोई भी डिप्लोमा होल्डर (OCT, OCTT) वोटिंग करने के लिए पात्र होगा।
-17 सितंबर 2022 से लेकर के 17 सितंबर 2023 तक जो भी मेंबर रहे हैं। वह विभागीय प्रतिनिधि पद के लिए उम्मीदवार हो सकते हैं।
खबर भी पढ़ें: Bokaro Steel Plant में हादसा, टिपलर में फंसा मालगाड़ी का इंजन, कच्चे माल पर आफत
-50 सदस्य पर एक प्रतिनिधि और 50- 100 सदस्य होने पर 2 प्रतिनिधि, 100-150 पर 3 और 150 -200 पर 4 प्रतिनिधि बनाये जाएंगे।
-नवगठित कमेटी और विभागीय प्रतिनिधि का कार्यकाल 1 जनवरी 2024 से लेकर अगले 3 वर्षों यानी की 1 जनवरी 2027 तक के लिए होगा।
खबर भी पढ़ें: Bokaro Steel Plant ने कब्जेदारों से खाली कराए 7 मकान, दरवाजे पर लिखा था थाना स्टाफ
जानिए किन विभागों में चुनाव होगा, कितने पद हैं
4 पद: aux+services+acvs+Wmd
2 पद: Bf+Tbs+O2
1 पद: BPSCL
1 पद: CRM-1&2
खबर भी पढ़ें: SAIL Bonus: नहीं बदलेगा बोनस फॉर्मूला, 3 साल तक इसी से होगा भुगतान
4 पद: CRM3+RGBS
2 पद: CO&BPP
1 पद: DNW
1 पद: EMD
2 पद: HSM&RGBS
1 पद: HRCF
1 पद: RMHP&RMP
ये खबर भी पढ़ें: 25 किलोमीटर दूर से किसी भी स्टेशन का ले सकते हैं जनरल टिकट, यह है तरीका
2 पद: SMS-1
2 पद: SMS 2
1: SINTER PLANT
1 पद: TRAFFIC
1: नॉन वर्क्स
खबर भी पढ़ें: साउथ बिहार, टाटानगर-इतवारी, सीएसटी-हावड़ा और एलटीटी-शालीमार 22 को कैंसिल