Breaking News: सेल मौजूदा फॉर्मूले पर देगा 28,611 रुपए बोनस…!

  • सेलेबल स्टील और क्रूड स्टील प्रोडक्शन के आंकड़ों के आधार पर कुल 26 हजार 421 रुपए बन रहा है। PBT की राशि जोड़ने पर यह 28,611 रुपए पहुंच रहा। 

अज़मत अली, भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (Steel Authority of India Limited )-सेल (SAIL) के कर्मचारियों को इस बार महज 28611 रुपए ही बोनस मिल सकता है। मौजूदा बोनस फॉर्मूले पर अमल किया गया तो यही राशि कर्मचारियों के खाते में आएगी। जबकि पिछली बार 40 हजार 500 रुपए बोनस दो किस्त में दिया गया था।

खबर भी पढ़ें: Chhattisgarh Election 2023: 23 दिन में दूसरी बार प्रभु राम के ननिहाल आ रहे राहुल गांधी

इस बार हालात अच्छे नहीं दिख रहे हैं। सीटू-एटक को छोड़ जिस बोनस फॉर्मूले (Bonus Formula) पर साइन किया गया है, वह कुछ ऐसा ही संकेत दे रहा है। सेल के कर्मचारियों (Employees) ने बोनस फॉर्मूले (Bonus Formula) को आधार बनाकर गणना की है। इसके मुताबिक 28 हजार 611 रुपए बोनस बन रहा है। अब इस राशि को पिछले बार मिले बोनस से पार कराने के लिए यूनियन नेताओं को काफी मशक्कत करनी पड़ेगी। सेलेबल स्टील (Salable Steel) और क्रूड स्टील प्रोडक्शन (crude steel production) के आंकड़ों के आधार पर कुल 26 हजार 421 रुपए बन रहा है।

खबर भी पढ़ें: Breaking News: EPS 95 हायर पेंशन का डिमांड नोट व सहमति पत्र अपलोड हो रहा E-Sahyog में, 10 अक्टूबर आखिरी तारीख

जटिल फॉर्मूले के शब्दों पर गौर करें तो ACCRUING AMOUNT के लिए P1 = [ Y1 * (Saleable Steel fulfillment / 100 )] + [ Y2 * (Crude Steel fulfillment / 100 )] के तहत (14,129 * 93/100) + (14,129 * 94/100) = (14,129 * 0.93) + (14,129 * 0.94) एमाउंट बन रहा है। यानी 13,140 + 13,281 को जोड़ दिया जाए तो 26,421 रुपए ही हो रहा है।

खबर भी पढ़ें: Bokaro Steel Plant में हादसा, टिपलर में फंसा मालगाड़ी का इंजन, कच्चे माल पर आफत

वहीं, PBT से 2020-2021 = 6879 रुपए, 2021-2022 =16039 रुपए, 2022-2023= 2637 रुपए हो रहा है। Avg PBT = (6879+16039+2637)/3= 8518 रुपए है।

R=2637/8518=0.31

P2= Z * R = 7064/- * 0.31 = 2190 रुपए। हो रहा है। इस तरह कुल APLIS = P1 + P2= 26,421+2190=28,611 रुपए ही बोनस की राशि बन रही है।

खबर भी पढ़ें: Bokaro Steel Plant ने कब्जेदारों से खाली कराए 7 मकान, दरवाजे पर लिखा था थाना स्टाफ

APLIS CALCULATION 2023

FORMULA FOR CALCULATION

Production Parameter (P1) APP fulfillment of Crude Steel 80% (Y1) 50% of 80%

(80%) App fulfillment of Saleable Steel (Y) (Y2) 50% of 80%

Y = Y1+Y2

Profit Before Tax (P2) PBT of last fin year vis a vis PBT 20%

last 3 financial years (Z) B – Y

TOTAL EX GRATIA = P1 + P2

Calculation of Base amount (B) = A * (1+X) * (1 + X1)

Where A = Avg of last 3 years Exgratia * 1.04

X = Change in Labor Productivity for last 3 years / 2

X1 = Change DA for last 3 years / Ex/gratia 2020 = 16,500/- Ex/gratia 2021 = 21,000/- Ex/gratia 2022 = 28,000/-

Avg Ex/gratia = 21,833/- round off 21,850/-

So, A = 21,850*1.04 = 22,724/-

Labor Prod 2020-2021 = 396 Labor Prod. 2020-2021 = 474 Labor Prod. 2020-2021 = 521

Change in Labor productivity= (521-396)/396 = 0.32

So, X = 0.32/2= 0.16

DA midpoint 2020 = 19.1% DA midpoint 2021 = 25.5% DA midpoint 2022 = 32.1

Change in DA = (32.1 – 19.1)/19.1 = 0.68

So, X1 = 0.68/2 = 0.34

Therefore Base amount B = 22724 * ( 1 + 0.16) * ( 1 + 0.34)
= 22724 * 1.16 * 1.34 = 35,322/-

खबर भी पढ़ें: SAIL Bonus: नहीं बदलेगा बोनस फॉर्मूला, 3 साल तक इसी से होगा भुगतान

EARNING POTENTIAL

Y1 = B * 0.4 = 35,322 * 0.4 = 14,129/-
Y2 = B * 0.4 = 35,322 * 0.4 = 14,129/-
Y = Y1 + Y2 = 14,934/- +14,934/- = 29,868/-
Z = B – Y = 37,334 – 29, 868 = 7064/-