बोकारो इस्पात डिप्लोमाधारी कामगार यूनियन ने सेक्टर 4 में रोप डाले पौधे

परिवार के साथ कर्मचारियों ने पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश।

सूचनाजी न्यूज, बोकारो। बोकारो इस्पात डिप्लोमाधारी कामगार यूनियन के तरफ से रविवार को सेक्टर 4 जी के मैदान में पौधारोपण कार्यक्रम किया गया। इस कार्यक्रम में बोकारो स्टील प्लांट में कार्यरत कर्मचारियों द्वारा प्लेग्राउंड के चारों तरफ पौधे रोपे गए।

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से नीम, अशोक और झारंडा के पौधे लगाए गए। कार्यक्रम में उपस्थित सभी कर्मचारी ने उस इलाके में रहने वाले कर्मचारियों से भी इस पुनीत कार्य मे सम्मिलित होने का आग्रह किया उसके बाद सभी लोगों ने उन पौधों के संरक्षण के लिए विभिन्न उपाय करने का निर्णय लिया।

सभी कर्मचारियों द्वारा इस वृक्षारोपण कार्यक्रम को एक समारोह के तरह मनाया गया। पूरे कार्यक्रम के दौरान एक बहुत ही उत्साह पूर्ण माहौल बना रहा। सभी लोगो ने भविष्य में पूरे परिवार समेत और पेड़ लगाने की सपथ ली।

ये खबर भी पढ़ें: ईपीएस 95 हायर पेंशन छोड़िए नॉर्मल पेंशन भी नहीं बनी सीनियर मैनेजर की, 1990 से 2013 का रिकॉर्ड गायब, EPFO- BSP के उड़े होश

इस कार्यक्रम में यूनियन के अध्यक्ष रविशंकर, महामंत्री, संदीप कुमार, उपाध्यक्ष रितेश कुमार, कोषाध्यक्ष सोनू शाह, संगठन मंत्री विकाश कुमार, संगठन मंत्री संजय कुमार, राजीव उरांव, चंदन कुमार, अमरजीत पासवान,निरंजन कुमार, सूरज कंसारी, पीताम्बर, नरेंद्र, ज्योति कृष्णा, राम प्रकाश, कपिल , दिन दयाल, उपेंद्र, कौशल, नितेश, राज कुमार, अनिल कुमार, विद्या,वेमुला रवितेजा सहित सभी डिप्लोमाधारी उपस्थित रहे।

ये खबर भी पढ़ें: कोविड 19 से मृत व्यक्ति के घर वालों को मिलेगा पैसा, सरकार ने जारी किया 1 करोड़ 7 लाख, ये है जिलेवार आंकड़ा