Suchnaji

Boakro Steel Plant: खदान और प्लांट के 9 अफसरों को मिला एग्जीक्यूटिव ऑफ़ द क्वार्टर अवार्ड

Boakro Steel Plant: खदान और प्लांट के 9 अफसरों को मिला एग्जीक्यूटिव ऑफ़ द क्वार्टर अवार्ड
  • बीएसएल और झारखण्ड ग्रुप ऑफ़ माइंस के कुल 09 अधिकारियों को पुरस्कृत किया गया।

सूचनाजी न्यूज, बोकारो। बोकारो इस्पात संयंत्र (Bokaro Steel Plant) में प्रत्येक तिमाही (क्वार्टर) के दौरान विशिष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों को सम्मानित करने के उद्देश्य से “एग्जीक्यूटिव ऑफ़ द क्वार्टर अवार्ड स्कीम” की शुरुआत की गई है।

ये खबर भी पढ़ें : Bokaro Steel Plant: नए सफ़र की शुरुआत, रिटायरमेंट के बाद ये कीजिए खास

AD DESCRIPTION

इसके द्वितीय संस्करण का पुरस्कार वितरण समारोह निदेशक प्रभारी राउरकेला स्टील प्लांट (Rourkela Steel Plant), अतिरिक्त प्रभार बी.एस.एल. अतानु भौमिक की गरिमामयी उपस्थिति में बोकारो निवास में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बी.एस.एल. के अधिशासी निदेशक, सम्बंधित विभागों के मुख्य महा प्रबंधक सहित अन्य वरीय अधिकारी उपस्थिति थे।

ये खबर भी पढ़ें : Rourkela Steel Plant: कर्मचारियों की पत्नी जी पहुंचीं प्लांट, नजदीक से देखा प्रोडक्शन

समारोह में बी.एस.एल. और झारखण्ड ग्रुप ऑफ़ माइंस के कुल 09 अधिकारियों को पुरस्कृत किया गया। द्वितीय तिमाही के “एग्जीक्यूटिव ऑफ़ द क्वार्टर अवार्ड” प्राप्त करने वालों में बी.एस.एल. के श्री रूद्र नारायण प्रधान, उप महा प्रबंधक (सी ओ & सी सी), राजीव गुप्ता, उप महा प्रबंधक (वित्त एवं लेखा), कैरोल शर्मा, सहायक महा प्रबंधक (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएँ), अनुराग , सहायक महा प्रबंधक (आर एम पी), भानु प्रताप सिंह राणा , वरीय प्रबंधक (ई एम डी), वेंकटेश्वर कुमार, वरीय प्रबंधक (कैपिटल रिपेयर -मैकेनिकल), सुशील कुमार, प्रबंधक (आर जी बी एस), ऋषभ माहेश्वरी, प्रबंधक (भंडार), एवं गुआ ओर माइंस के उप प्रबंधक सतेन्द्र गौतम  शामिल थे।

ये खबर भी पढ़ें : Bhilai Steel Plant: टाउनशिप में मीटर रीडिंग लेने वाले श्रमिकों को नहीं मिला 4 महीने से वेतन

निदेशक प्रभारी भौमिक ने सभी पुरस्कार विजेताओं तथा उनके परिवार के सदस्यों को इस अवार्ड के लिए चुने जाने पर बधाई  दी। अधिशासी निदेशकों ने भी इस पुरस्कार योजना के उद्देश्यों पर चर्चा करते हुए सभी विजेताओं को बधाई दी।

ये खबर भी पढ़ें : Bhilai Steel Plant: टाउनशिप में मीटर रीडिंग लेने वाले श्रमिकों को नहीं मिला 4 महीने से वेतन

उल्लेखनीय है कि “एग्जीक्यूटिव ऑफ़ द क्वार्टर अवार्ड (Executive of the Quarter Award)” अधिकारियों को उत्पादन, उत्पादकता, कॉस्ट कंट्रोल  और इनोवेशन से जुड़े विशिष्ट कार्यों के लिए प्रोत्साहन स्वरूप दिया जा रहा है। सभी पुरस्कृत अधिकारियों ने अपने अपने कार्य क्षेत्रों में उत्कृष्टता के इस क्रम को जारी रखने की प्रतिबद्धता व्यक्त की। कार्यक्रम का समन्वयन उप महा प्रबंधक (कार्मिक) माला रानी ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन महाप्रबंधक (कार्मिक) श्रीमती पौशाली सेन ने किया।

ये खबर भी पढ़ें : Bhilai Steel Plant: यूनिवर्सल रेल मिल के अधिकारी-कर्मचारियों को मिला शिरोमणि पुरस्कार