- ठेका श्रमिक प्रकोष्ठ द्वारा सीओ एंड सीसी विभाग में कर्मचारी राज्य बीमा निगम के 74वें स्थापना दिवस पर विशेष सेवा पखवाड़ा।
सूचनाजी न्यूज, बोकारो। सेल के बोकारो स्टील प्लांट (SAIL – Bokaro Steel Plant) ने कब्जेदारों के खिलाफ अभियान छेड़ रखा है। सम्पदा न्यायालय के आदेश पर बोकारो स्टील प्लांट ने अनधिकृत कब्जे वाले आवासों को मजिस्ट्रेट धनंजय कुमार गिरी, पुलिस बल और बीएसएल सुरक्षा विभाग की टीम की उपस्थिति में खाली कराया।
आवासों के अलावा आवास संख्या 12B/D/3001 एवं 12C/E/1112 के परिसर में अवैध रूप से निर्मित कमरों एवं अन्य निर्माण को भी सम्पदा न्यायालय द्वारा ध्वस्त कराया गया।
इन मकानों को कराया गया खाली
1. 08D/D/31262. 08D/D/3288
3.08D/D/3306
4. 08D/D/3309
5. 08D/D/3312
इधर-ईएसआईसी जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
बीएसएल के मानव संसाधन विभाग, ठेका श्रमिक प्रकोष्ठ द्वारा सीओ एंड सीसी विभाग में कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) के 74वें स्थापना दिवस के अवसर पर विशेष सेवा पखवाड़ा समारोह के अंतर्गत एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर अनिल कुमार, शाखा प्रबंधक ईएसआईसी बोकारो, डॉ. रणधीर कुमार, बीमा चिकित्सा अधिकारी, ईएसआईसी और देव कुमार शर्मा उपस्थित थे, जिन्होंने ईएसआईसी के बारे में जागरूकता बढ़ाने और ईएसआईसी से संबंधित समस्या के समाधान के लिए ठेका श्रमिकों के साथ विस्तृत संवाद किया।
कार्यक्रम में सीओ एंड सीसी, सिंटर प्लांट, आरएमएचपी और आरएमपी विभाग के लगभग 75 ठेका श्रमिकों ने भाग लिया. कार्यक्रम में संबंधित विभागों के विभागीय सुरक्षा अधिकारी और मानव संसाधन विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
कार्यक्रम को मुख्य महाप्रबंधक (आरएमएचपी) धनन्जय कुमार, मुख्य महाप्रबंधक (एस पी) पीताम्बर चौधरी, महाप्रबंधक एवं विभागाध्यक्ष (सीओ एवं सीसी) पी एस कुमार तथा महाप्रबंधक (आरएमपी) मुकेश कुमार सिंह के सहयोग से सफलतापूर्वक आयोजित किया गया।
ठेका प्रकोष्ठ की महाप्रबंधक प्रांजलि के मार्गदर्शन में प्रिया टोप्पो, उप प्रबंधक (सीएलसी) और राजेश पूर्ति, कनीय प्रबंधक (सीएलसी) ने कार्यक्रम के आयोजन में सक्रिय भूमिका निभाई।