सस्पेंड 2 यूनियन नेताओं पर भड़का बोकारो स्टील प्लांट, प्रबंधन को बड़ी चेतावनी

  • एचएमएस के सुकांतो रक्षित, सीटू के सीमांत चटर्जी के निलंबन पर क्रांतिकारी इस्पात मजदूर संघ (एचएमएस) की बैठक हुई।

सूचनाजी न्यूज, बोकारो। स्टील अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया लिमिटेड (Steel Authority of India Limited) (सेल (SAIL)) के अनाधिशासी कर्मचारियों (non-executive staff) की बोनस की मांग को लेकर दुर्गापुर इस्पात संयंत्र (Durgapur Steel Plant) में प्रदर्शन कर रहे दो मजदूर नेताओं के निलम्बन पर सेल की दूसरी इकाइयों में भी गुस्सा है। एचएमएस के सुकांतो रक्षित एवं सीटू के सीमांत चटर्जी के निलंबन के मद्देनजर क्रांतिकारी इस्पात मजदूर संघ (एचएमएस) की बैठक बोकारो के प्रधान कार्यालय में हुई।

ये खबर भी पढ़ें :  FSNL का बोनस तय: BSP, DSP, ISP, RINL, BSL और नगरनार में फेरो स्क्रैप निगम देगा इतने रुपए

बैठक में शामिल पदाधिकारी ने दुर्गापुर इस्पात संयंत्र (Durgapur Steel Plant) एवं सेल प्रबंधन (SAIL Management) के खिलाफ जम कर आक्रोश व्यक्त किया। मीटिंग को संबोधित करते हुए संघ के महामंत्री सह सदस्य एनजेसीएस राजेंद्र सिंह ने कहा कि वर्तमान सेल प्रबंधन  मजदूरों के प्रति जितनी निरंकुश है, वो ऐतिहासिक है।

ये खबर भी पढ़ें :  भिलाई टाउनशिप में चोरों की दस्तक, रुआबांधा में बीएसपी कर्मी के घर का तोड़ा ताला, CCTV में दिखा चेहरा

एक तरफ मजदूर घोर मेहनत कर उत्पादन का रिकॉर्ड बना रहे हैं तो दूसरी ओर प्रबंधन लोकतांत्रिक रूप से अपने हक के लिए आवाज उठाने वाले मजदूरों के दमन के लिए नयी-नयी तरकीब अपना रही है।

ये खबर भी पढ़ें :  Big Breaking: दुर्ग, बिलासपुर कोरबा, राजनांदगांव, रायगढ़ में नए कलेक्टर, SP तो कहीं ASP नियुक्त, देखें पूरी लिस्ट

उन्होंने कहा-दुर्गापुर में हमारे दोनों मजदूर साथियों का निलंबन प्रबंधन की दमन और शोषण का जीता जाता उदाहरण है। निरंकुश प्रबंधन को यह ज्ञात होना चाहिए कि मजदूर जब आंदोलन पर आते हैं तो तख्त भी पलट देते हैं।

ये खबर भी पढ़ें :  SAIL बोनस पर Durgapur Steel Plant में बवाल, प्रदर्शन करने वालों को नहीं मिला जॉब और हाजिरी

39 माह के एरियर, नाइट शिफ्ट एलाउंस (night shift allowance) तथा ठेका मजदूरों के वेज रिवीजन (Wage Revision) को डकार कर बैठी निरंकुश प्रबंधन का बेहतर बोनस की मांग करने वाले मज़दूर नेताओं को निलंबित करना बर्दाश्त से बाहर है।

ये खबर भी पढ़ें :  SAIL कर्मचारियों के बोनस पर एक और फॉर्मूला, अबकी 85 हजार की मांग

आज हम प्रबंधन को खुले आम चेतावनी दे रहे हैं कि बिना शर्त दोनों मजदूर नेताओं के निलंबन को वापस करें, मजदूरों को छेड़ना बंद करें, नहीं तो मजदूर अपना हक लेना भी जानते हैं और अधिकार से वंचित रखने वाले को सबक सिखाना भी जानते हैं।

ये खबर भी पढ़ें :  बोकारो स्टील प्लांट ने किए पत्थरबाज कब्जेदारों के 50 मकान ध्वस्त, नेताजी की नहीं गली दाल…