- SMS NEW से ख़ुद आनद रजक (पूर्व महामंत्री उम्मीदवार) चुनाव हार गए। तीसरे स्थान पर रहे।
सूचनाजी न्यूज, बोकारो। बोकारो इस्पात डिप्लोमाधारी कामगार यूनियन (BIDU) में विभागीय प्रतिनिधियों (सचिव) पद के चुनाव की प्रक्रिया समाप्त हो गई। यूनियन के गतिविधियों को पूरी पारदर्शिता के साथ सुचारू रूप से चलाने के लिए यूनियन के अंदर प्रत्येक विभाग में विभागीय प्रतिनिधि पद के चुनाव की प्रक्रिया पिछले 5 दिनों से चल रही थी।
मुख्य रूप से पांच बड़े विभाग जैसे सीआरएम 3, कोक ओवन, ट्रैफिक विभाग, auxilliary शॉप और एसएमएस न्यू में गुप्त मतदान से चुनाव कराया गया। बाकी विभागों में प्रतिनिधि निर्विरोध चुने गए। पूरे चुनाव प्रक्रिया में यूनियन के सदस्यों ने पूरे जोश के साथ बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया एवं जिन विभागों में चुनाव कराया गया।
परिणाम इस प्रकार रहे
Crm3-अमन बास्की, राहुल सिंह, अभिनाश द्विवेदी, धर्मेंद्र मिश्रा
Auxilliary- नबनंदनेश्वर हेम्ब्रम, विकाश कुमार, रितेश कुमार, राजीव उरांव
Traffic विभाग- चंदन कुमार
कोक ओवन – ज्योतिष कुमार, ललित उरांव
एसएमएस न्यू- सिद्धार्थ सेन, संजय कुमार
इन सब चुनाव में सबसे ज़्यादा चर्चित चुनाव SMS NEW का था, क्योंकि SMS NEW से ख़ुद आनद रजक (पूर्व महामंत्री उम्मीदवार) खड़े थे। उनके जीतने का दावा किया जा रहा था। लेकिन आश्चर्यजनक तौर पर आनंद रजक चुनाव हार कर SMS NEW में तीसरे स्थान पर रहे। SMS न्यू से सिद्दार्थ सेन और संजय कुमार भारी मतों से विजयी हुए।
चुनाव प्रक्रिया को पूरा करने के लिए एक 6 सदस्यीय चुनाव समिति का गठन किया गया था। जिसमें प्रेमनाथ राम, नितेश कुमार, पप्पू यादव, नरेंद्र दास, अविनाश द्विवेदी और चंदन द्विवेदी शामिल थे। इस चुनाव समिति के द्वारा यूनियन के महामंत्री संदीप कुमार को लिखित रूप से प्रतिनिधियों का ब्योरा दिया जाएगा उसके बाद सदस्यों की हर प्रकार से सहायता करने के लिए इन्हीं पदाधिकारी के द्वारा नगर सेवा भवन, बोकारो जनरल अस्पताल,वेलफेयर, आदि में आने वाली समस्याओं के समाधान के लिए के लिए विभिन्न प्रकार की कमेटियों का गठन किया जाएगा।
ये खबर भी पढ़ें: Bhilai Steel Plant में हादसे का पूरा इंतजाम, गड्ढे में सड़क और मवेशियों से जाएगी जान