बोकारो स्टील प्लांट ने तोड़ा जिंदल का रिकॉर्ड, रचा कीर्तिमान

  • बीएसएल के कोक ओवन में एक दिन में 379.08 एम टी रिफ्रैक्टरी ब्रिक्स की लाइनिंग का राष्ट्रीय रिकॉर्ड।

सूचनाजी न्यूज, बोकारो। बोकारो स्टील प्लांट (Bokaro Steel Plant) के सीओ&सीसी विभाग में  बैटरी नंबर 5  के कोल्ड रिपेयर के अंतर्गत रिफ्रैक्टरी की लाइनिंग का कार्य प्रगति पर  है। 5 मार्च को सीओ & सीसी की टीम ने 379.08 एमटी रिफ्रैक्टरी ब्रिक्स की लाइनिंग का सर्वश्रेष्ठ दैनिक राष्ट्रीय रिकॉर्ड हासिल किया है।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL BSP: देश की पहली 78 मीटर लंबी रेल पटरी को काटने से तत्कालीन जीएम भरत लाल मायूस, कहा-नासमझ ने नए जमाने में उतार दिया बूढ़े की तस्वीर

इससे पहले जिंदल स्टील द्वारा एक दिन में 361.29 एम टी रिफ्रैक्टरी ब्रिक्स की लाइनिंग का दैनिक राष्ट्रीय रिकॉर्ड स्थापित किया गया था। इस उप्लब्धि में मुख्य महाप्रबंधक (सीओ & सीसी) राकेश कुमार के नेतृत्व में महाप्रबंधक अरुण कुमार, महाप्रबंधक सीएस घदई, सहायक महाप्रबंधक एसएन यादव, मो. फज़ल महमूद इत्यादि का अहम योगदान रहा।

ये खबर भी पढ़ें : Big Breaking: दुनिया भर में डाउन हुआ इंस्टाग्राम और फेसबुक का सर्वर, भारत में भी बैठी साइट

अधिशासी निदेशक (संकार्य)  बीरेंद्र कुमार तिवारी ने 6 मार्च को सी ओ & सीसी विभाग का दौरा कर इस नए रिकॉर्ड के लिए सी ओ & सीसी की पूरी टीम तथा सहयोगी विभागों व संविदा कर्मियों को बधाई दी है।

सीओ & सीसी विभाग में अधिशासी निदेशक (संकार्य) ने कार्यस्थल पर शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए स्थापित पेयजल बूथ का उद्घाटन भी किया।

ये खबर भी पढ़ें : Big Breaking: दुनिया भर में डाउन हुआ इंस्टाग्राम और फेसबुक का सर्वर, भारत में भी बैठी साइट