Bokaro Steel Plant: बीएसएल के हॉट स्ट्रिप मिल ने रिकॉर्ड उत्पादन कर रचा नया इतिहास

Bokaro Steel Plant BSLs Hot Strip Mill Creates New History by Achieving Record Production
  • बोकारो स्टील प्लांट के शीर्ष प्रबंधन ने मुख्य महाप्रबंधक (हॉट स्ट्रिप मिल) पीके वर्मा एवं उनकी टीम की सराहना की।

सूचनाजी न्यूज, बोकारो। बोकारो स्टील प्लांट के हॉट स्ट्रिप मिल विभाग ने वर्ष 2026 के जनवरी माह में अब तक का सर्वश्रेठ 391204 टन मासिक उत्पादन का नया रिकॉर्ड बनाया है, जो बेस्ट जनवरी उत्पादन होने के साथ ही हॉट स्ट्रिप मिल की स्थापना के बाद से अब तक का सबसे अधिक मासिक उत्पादन भी है।

उल्लेखनीय है कि बोकारो स्टील प्लांट के हॉट स्ट्रिप मिल ने दिसम्बर’ 2023 में सर्वश्रेष्ठ मासिक उत्पादन 387791 टन किया था।

बोकारो स्टील प्लांट के शीर्ष प्रबंधन ने मुख्य महाप्रबंधक (हॉट स्ट्रिप मिल) पीके वर्मा एवं उनकी समस्त टीम, सभी सहयोगी विभागों तथा संविदा कर्मियों को इस उपलब्धि पर बधाई दी है तथा उनका उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें श्रेष्ठता के नित नए बेंचमार्क स्थापित करने का संदेश दिया।