देवघर श्रावणी मेला के लिए बोकारो स्टील प्लांट ने रवाना किया मेडिकल मोबाइल यूनिट

Bokaro Steel Plant dispatched medical mobile unit for Deoghar Shravani fair

सूचनाजी न्यूज, बोकारो। श्रावणी मास में कांवरियों की सुविधा के लिए पिछले ढाई दशकों से बोकारो स्टील प्लांट की ओर से बैद्यनाथ धाम (देवघर) के समीप प्राथमिक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाता रहा है।

इस वर्ष भी शिविर के लिए बीएसएल के निगमित सामाजिक दायित्व के तहत कार्य करने वाली मेडिकल मोबाइल यूनिट ’’इस्पात संजीवनी’’ (चिकित्साकर्मियों और स्वयंसेवियों के दल) को बी.एस.एल. के निदेशक प्रभारी श्री बीरेंद्र कुमार तिवारी ने आज दिनाँक 16 जुलाई को इस्पात भवन परिसर से फ्लैग-ऑफ कर रवाना किया।

Vansh Bahadur

इस अवसर पर अधिशासी निदेशक (मानव संसाधन) राजश्री बनर्जी, अधिशासी निदेशक (सामग्री प्रबंधन) सीआर मिश्रा, अधिशासी निदेशक (माइंस) विकास मनवती, बी.जी.एच. के प्रभारी डॉ बी बी करुणामय, मुख्य महाप्रबंधक, अन्य वरीय अधिकारी, सी.एस.आर. विभाग तथा अन्य विभागों के कर्मी सहित बैद्यनाथ सेवा ट्रस्ट के सदस्य उपस्थित थे।

निदेशक प्रभारी बीरेंद्र कुमार तिवारी ने उपस्थित अधिकारियों से शिविर के लिए की गई व्यवस्था, दवाओं की उपलब्धता आदि की जानकारी ली। शिविर के लिए बीजीएच की ओर से प्राथमिक चिकित्सा के लिए दवाओं, मरहम-पट्टी और अन्य व्यवस्थाओं को लेकर चिकित्साकर्मियों और स्वयंसेवियों का दल बोल-बम के जयघोष के साथ रवाना हुआ।