Bokaro Steel Plant ने गांवों में उभरती प्रतिभा को निखारने खिलाड़ियों को बांटे स्पोर्ट्स किट

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। बोकारो स्टील प्लांट-बीएसएल द्वारा मानव संसाधन विकास विभाग के मुख्य सभागार में बोकारो परिक्षेत्र के ग्रामीण खिलाडियों के बीच स्पोर्ट्स किट वितरण का आयोजन किया गया। कार्यवाहक निदेशक प्रभारी बीरेंद्र कुमार तिवारी बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित थे।

अन्य गणमान्य अतिथियों में राजन प्रसाद, अधिशासी निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन), मनीष जलोटा, मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन विकास) एवं हरी मोहन झा, मुख्य महाप्रबंधक (कार्मिक) शामिल हुए। इस कार्यक्रम की शुरुआत सीआरके सुधांशु, महाप्रबंधक (सीएसआर) द्वारा की गई, जिसमे उन्होंने इस कार्यक्रम को बोकारो स्टील सीएसआर द्वारा परिधीय क्षेत्रों में खेलों को बढ़ावा देने वाला एक और उल्लेखनीय प्रयास बताया।

बीरेंद्र कुमार तिवारी ने उपस्थित खिलाडियों एवं सम्बंधित गावों के मुखिया को सम्बोधित करते हुए कहा कि बीएसएल का मुख्य उद्देश न केवल इस्पात का निर्माण करना है बल्कि परिधीय क्षेत्रों में जीवन स्तर में सुधार लाने और सकारात्मक जीवन स्पंदन प्रदान करने की दीर्घकालिक दृष्टि को प्राप्त करना है, जिसके लिए खेल सबसे उपयुक्त माध्यम है।

वहीं, राजन प्रसाद अधिशासी निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) ने अपने सम्बोधन में कहा कि स्पोर्ट्स किट का वितरण युवा प्रतिभाओं को प्रेरित करने का एक तरीका है। उचित खेल किट के साथ वे अपनी क्षमता का सही उपयोग कर सकते हैं जिससे आगे चलकर वे झारखंड राज्य और इस देश का नाम खेल के मानचित्र में रोशन करेंगे।

कुल बारह परिक्षेत्रों के खिलाडियों के बीच स्पोर्ट्स किट का वितरण हुआ, जिसमे गोड़ाबाली दक्षिणी, बांसगोड़ा पश्चिमी, रानीपोखर, नारायणपुर, जैना, टांड बालीडीह, टांड मोहनपुर, कालापत्थर, कुन्डोरी किंग क्लब एवं बंसीबली क्रिकेट क्लब को क्रिकेट किट तथा कांड्रा एवं माराफारी पुनर्वास को वॉली बॉल किट प्रदान किया गया।