बीएसएल अनाधिशासी कर्मचारी संघ ने डीएलसी से की थी शिकायत।
सूचनाजी न्यूज, बोकारो। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल के बोकारो स्टील प्लांट से एक बड़ी खबर आ रही है। बगैर मान्यता प्राप्त यूनियनों के साथ कमेटी बनाने पर डीएलसी ने संज्ञान ले लिया है।
बीएसएल प्रबंधन द्वारा झारखंड सरकार से बगैर निबंधित यूनियनों के साथ कमेटी, काउंसिल बनाने के विरुद्ध बीएसएल अनाधिशासी कर्मचारी संघ बोकारो द्वारा की गई शिकायत पर एक्शन हुआ है।
उप मुख्य श्रमायुक्त केंद्रीय धनबाद ने संज्ञान लेकर बीएसएल अधिशासी निदेशक कार्मिक एवं प्रशासन को नोटिस दिया है। अपने नोटिस मे डीएलसी ने सात दिनों के भीतर जवाब देने का आदेश दिया है।
गौरतलब है कि बोकारो इस्पात संयंत्र में सक्रिय कई यूनियनों को झारखण्ड सरकार से मान्यता ही नहीं है। मान्यता नहीं रहने के बावजूद ये यूनियनें तथा उनके प्रतिनिधि बोकारो इस्पात संयंत्र से वार्ता करते हैं तथा कमेटी काउंसिल में भागीदारी करते हैं।