सड़क हादसे में बोकारो स्टील प्लांट के कर्मचारी को लगी चोट

Bokaro Steel Plant employee injured in road accident
  • घायल कर्मचारी का प्राथमिक उपचार बोकारो जनरल हॉस्पिटल में किया गया।

सूचनाजी न्यूज, बोकारो। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल (Steel Authority of India Limited-SAIL) के बोकारो स्टील प्लांट (Bokaro STeel Plant) से बड़ी खबर है। अटेंडेंट कम टेक्नीशियन सड़क हादसे में जख्मी हो गए हैं। मामूली रूप से चोट लगी है। ड्यूटी जाते समय गाड़ी स्लिप कर गई, जिससे वह अनियंत्रित होकर गिर गए।

राहगीरों ने इसकी खबर परिवार वालों को दी। बोकारो जनरल हॉस्पिटल (Bokaro General Hospital) ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार किया गया है।

बताया जा रहा है कि बीएसएल के एसएमएस न्यू के अटेंडेंट कम टेक्नीशियन अजीत आनंद सेकंड शिफ्ट के लिए ड्यूटी जा रहे थे। टाउनशिप स्थित आवास से वह स्कूटी से निकले थे। पास सेक्शन के पास ड्यूटी आने के समय एक्सीडेंट हो गया है। बीएसएल कार्मिकों के मुताबिक प्राथमिक उपचार के बाद सिटी स्कैन कराया जा रहा है। पूरी तरह होश में नहीं हैं। अंदरुनी चोट लगी है।