बोकारो स्टील प्लांट: पहले CISF जवानों को दी गालियां, फिर सुपरवाइजर पर हमला

हंगामा बढ़ता देख सीआइएसएफ जवानों ने मजदूर को दबोच लिया।

सूचनाजी न्यूजू, बोकारो। सेल के बोकारो स्टील प्लांट से बड़ी खबर आ रही है। ठेका कंपनी का मजदूर स्टील गेट पर खड़े होकर सीआइएसफ जवानों को भद्दी-भद्दी गालियां दीं और गोली मारने की धमकी दे दी। हंगामा बढ़ता देख सीआइएसएफ जवानों ने मजदूर को दबोच लिया।

गेट पास पर दर्ज नंबर पर कॉल करके ठेका कंपनी के मालिक को बुलाया गया। मौके पर कंपनी का सुपरवाइजर पहुंचा और गाली-गलौज न करने की समझाइश दी। सुपरवाइजर को देख मजदूर फिर भड़क गया और सबक सिखाने की धमकी देने लगा। सुपरइवाजर पर ही किसी नोकिले सामान से हमला कर दिया। हाथ में जख्म हुआ है।

लक्ष्मी कंस्ट्रक्शन, सुपरवाइजर का मजदूर विकास कुमार सिंह ने काफी हंगामा किया। सुपरवाइजर सतीश कुमार सिंह पर हमले के बाद स्थिति काफी बिगड़ गई थी। किसी तरह सुपरवाइजर वहां से भाग कर जान बचाई। हाथ से बहता खून देख हर कोई हैरान रहा। खून से लथपथ सुपरवाइजर भागते हुए सीजीएम दफ्तर में पहुंचा और पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी। इसके बाद वह शॉप पर लौटा और वहां ड्रेसिंग किया गया।

सुपरवाइजर ने बताया कि पास सेक्शन में वह था, तभी मालिक का फोन आया कि स्टील गेट पर तत्काल जाओ। वहां मजदूर हंगामा कर रहा है। सीआइएसएफ का फोन आया था। सीआइएसएफ इंस्पेक्टर ने कहा एक शिकायत पत्र लिखो।

पेपर लेने के लिए आगे बढ़ा, तभी पीछे से मजदूर ने हमला कर दिया। यह सारा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद है। स्टील गेट के अंदर की घटना को लेकर काफी हंगामा मचा हुआ है।