- प्रशिक्षुओं को अपने पूरे प्रशिक्षण अवधि में नवाचार के साथ अधिकतम लाभ लेने के लिए प्रोत्साहित किया गया।
सूचनाजी न्यूज, बोकारो। सेल बोकारो स्टील प्लांट में योगदान देने वाले 73 एसीटीटी प्रशिक्षुओं के नए बैच के लिए ज्ञानार्जन एवं विकास विभाग में इंडक्शन प्रोग्राम का पारंपरिक रूप से दीप प्रज्वलन के साथ शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन) अंजनी कुमार शरण, मुख्य महाप्रबंधक (ज्ञानार्जन एवं विकास) नीता बा तथा महाप्रबंधक (मानव संसाधन) प्रांजलि उपस्थित थीं। मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन) अंजनी कुमार शरण ने प्रशिक्षुओं को सुरक्षा शपथ दिलाई।
मुख्य महाप्रबंधक (ज्ञानार्जन एवं विकास) नीता बा ने स्वागत अभिभाषण में प्रशिक्षुओं को उनकी उपलब्धि पर बधाई देते हुए बोकारो स्टील प्लांट में उनका स्वागत किया तथा सभी प्रशिक्षुओं को अपने पूरे प्रशिक्षण अवधि में नवाचार के साथ अधिकतम लाभ लेने के लिए प्रोत्साहित किया।
मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन) अंजनी कुमार शरण ने बदलते तकनीकी परिवेश और वैश्विक प्रतिस्पर्धा के अनुरूप प्रशिक्षुओं को अपनी दक्षता बढ़ाने तथा कार्यस्थल पर शून्य दुर्घटना सुनिश्चित करने हेतु प्रेरित किया।
धन्यवाद ज्ञापन देते हुए एसएन मिश्रा, सहायक प्रबंधक (ज्ञानार्जन एवं विकास) ने प्रशिक्षुओं को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं। कार्यक्रम में ज्ञानार्जन एवं विकास विभाग के नव प्रशिक्षु प्रकोष्ठ के कर्मचारियों का अहम योगदान रहा।













