Bokaro Steel Plant: सीआरएम-III काम्प्लेक्स में फाउंटेन की सौगात, इधर- इंटर स्कूल फुटबॉल के ख़िताब पर होली क्रॉस स्कूल का कब्जा

  • मोहन कुमार मंगलम फुटबॉल स्टेडियम में आयोजित इंटर स्कूल फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल होली क्रॉस स्कूल ने जीत लिया है।

सूचनाजी न्यूज, बोकारो। बोकारो इस्पात संयंत्र (Bokaro Steel Plant) के सीआरएम-III काम्प्लेक्स (CRM-3 Complex) में सीईडी विभाग (CED Department) के द्वारा नवीकृत मोटोराइज्ड वाटर फाउंटेन (Motorized Water Foundation) का शुभारंभ अधिशासी निदेशक (संकार्य) बीरेंद्र कुमार तिवारी (Birendra Kumar Tiwari) द्वारा परंपरागत तरीके से नारियल फोड़कर किया गया। इस नवीकृत वाटर फाउंटेन में अत्याधुनिक सबमर्सिबल पंप (Submersible Pump) के साथ साथ सबमर्सिबल लाईट्स (Submersible Light) भी लगाया गया है जो कि संध्याकाल में विशेष आकर्षण का केंद्र है।

ये खबर भी पढ़ें:  SAIL ISP बर्नपुर अस्पताल में 1 दिन के बच्चे की मौत और जांच रिपोर्ट पर आ रही ये बात, बवाल तय

मुख्य महाप्रबंधक (सी.ई.डी.) शालीग्राम सिंह (Shaligram Singh) ने इस अवसर  पर कहा कि पूरे प्लांट में इस तरह के 07 वाटर फाउंटेन का निर्माण तथा जीर्णोधार किया जा रहा है, जो कि प्लांट के सौंदर्यीकरण (Plant Beautification) को बढ़ाने में अहम भुमिका निभाएगा। मुख्य महाप्रबंधक (सी.आर.एम.-III) दीपक रॉय ने इस कार्य के लिये  सी. ई. डी. विभाग के  पूरी टीम  की सराहना की तथा सी.आर.एम.-III विभाग की तरफ से सभी को धन्यवाद दिया।

ये खबर भी पढ़ें:  भिलाई नगर निगम के ठेकेदार होंगे ब्लैक लिस्टेड, मीटिंग से गायब रहने और देरी से पहुंचने वालों को नोटिस

वाटर फाउंटेन के शुभारंभ के अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक (एम.आर.डी.) आर धवन, मुख्य महाप्रबंधक (अनुरक्षण) पीके वैसाखिया, मुख्य महाप्रबंधक (एच.एस.एम.) शरद गुप्ता, सी.ई.डी. विभाग के महाप्रबंधक आरके. पात्रो, सहायक महाप्रबंधक, बी.भी. चंद्रा, पी. मिंज, मो काशिफ, राहुल रंजन के  साथ  सी.आर.एम.-III  विभाग के वरीय अधिशासी तथा कर्मचारी उपस्थित थे।  

ये खबर भी पढ़ें:  पॉवर हाउस फल-सब्जी विक्रेताओं की बेदखली आदेश पर हंगामा, निगम के सामने विरोध-प्रदर्शन

इंटर स्कूल फुटबॉल प्रतियोगिता का ख़िताब होली क्रॉस स्कूल ने जीता

बीएसएल (BSL) के क्रीड़ा एवं नागरिक सुविधाएं विभाग के तत्वावधान में स्थानीय मोहन कुमार मंगलम फुटबॉल स्टेडियम (Football Stadium) में आयोजित इंटर स्कूल फुटबॉल प्रतियोगिता (inter school football tournament) का फाइनल होली क्रॉस स्कूल (Holi Cross School) ने जीत लिया है। प्रतियोगिता का समापन होली क्रॉस स्कूल और श्री अयप्पा पब्लिक स्कूल (Shree Ayappa Public School) के फाइनल मैच के साथ हुआ, जिसमें  होली क्रॉस(Holi Cross) ने एमजीएम (MGM) को टाई ब्रेकर में  03-01  से पराजित किया।

ये खबर भी पढ़ें:  भक्ति के रंग में सीएम: हाथों में जलाभिषेक का जल थामे कांवड़ लेकर भूपेश बघेल ने किया कांवड़ यात्रा का शुभारंभ

प्रतियोगिता के समापन समारोह के मौके पर अधिशासी  निदेशक (कार्मिक एवं प्रसाशन) राजन प्रसाद मुख्य अतिथि के रूप में  तथा मुख्य महाप्रबंधक (नगर सेवा) कुंदन कुमार विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित थे। विजेता  और उप विजेता टीम  को अधिशासी  निदेशक (कार्मिक एवं प्रसाशन) राजन प्रसाद  तथा  मुख्य  महाप्रबंधक (नगर सेवा) कुंदन कुमार के द्वारा शील्ड प्रदान किया गया।

ये खबर भी पढ़ें:  SAIL कर्मचारी मतलब वोट बैंक: रामकेश मीणा संग ट्रांसफर की मार झेलने वाले लौट नहीं सके भिलाई, CG चुनाव में खिलेगा कोई गुल