Bokaro Steel Plant: इस्पात भवन कैंटीन की बदली सूरत, डीआइसी ने काटा टेस्टी बाइट्स का फीता

Bokaro Steel Plant Ispat Bhavan canteens Look Changed DIC Cut The Ribbon

नवीनीकरण का कार्य तय समय में पूरा करने पर नगर प्रशासन के सिविल एवं इलेक्ट्रिकल अनुभागों की सराहना।

सूचनाजी न्यूज, बोकारो। इस्पात कर्मियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने की कड़ी में इस्पात भवन स्थित कैंटीन का नवीनीकरण कर उसे एक नया लुक दिया गया है। साथ ही कुछ नई सुविधाएं भी जोड़ी गई है।

बीएसएल के निदेशक प्रभारी बीके तिवारी ने नवीकृत कैंटीन टेस्टी बाइट्स का उद्घाटन किया। इस अवसर पर बीएसएल के अधिशासी निदेशक, मुख्य महाप्रबंधक, महिला समिति की अध्यक्ष अनिता तिवारी, महिला समिति की उपाध्यक्षगण, अन्य वरीय अधिकारी तथा एच आर डिविज़न के अधिकारी उपस्थित थे।

Vansh Bahadur

अधिशासी निदेशक (एचआर) राजश्री बनर्जी ने कैंटीन के नवीनीकरण की पृष्ठभूमि पर जानकारी दी, साथ ही नवीनीकरण का कार्य तय समय में पूरा करने पर नगर प्रशासन के सिविल एवं इलेक्ट्रिकल अनुभागों की सराहना की।

निदेशक प्रभारी ने नवीकृत कैंटीन टेस्टी बाइट्स के उदघाटन के मौके पर एचआर डिवीज़न और इस कार्य से जुड़े टीम को बधाई दी और विश्वास जताया कि इस्पातकर्मी इस नई सुविधा का भरपूर लाभ उठाएंगे।

महिला समिति की अध्यक्ष अनिता तिवारी ने भी कैंटीन को दिए गए नए लुक और सुविधाओं के लिए सभी को बधाई दी। कार्यक्रम का संचालन सहायक महाप्रबंधक (एच आर) डॉ नंदा प्रियदर्शिनी ने किया। अंत में धन्यवाद ज्ञापन मुख्य महाप्रबंधक (एच आर) एके शरण ने किया।