Bokaro Steel Plant: महिला कार्मिकों को लीडरशिप सीखा रहा प्रबंधन

Bokaro Steel Plant Management is teaching leadership to women workers

सूचनाजी न्यूज, बोकारो। बोकारो स्टील प्लांट के महिला कार्मिकों में लीडरशिप क्षमता विकसित की जा रही है। संयंत्र में कार्यरत महिला कर्मियों के लिए बीएसएल के मानव संसाधन विकास केन्द्र में लीडरशीप क्षमता विकसित कर अपने कार्यस्थल परं टीम वर्क में कार्य करने के गुर सिखाने के उद्देश्य से टीम बिल्डिंग एवं लीडरशिप कार्यक्रम “उडान” का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में निदेशक प्रभारी अमरेन्दु प्रकाश मुख्य अतिथि रहे।

AD DESCRIPTION AD DESCRIPTION

ये खबर भी पढ़ें:  SAIL RSP की महिला अधिकारियों ने दिखाई प्रतिभा, समृद्धि क्विज की बनी उपविजेता

AD DESCRIPTION

इस अवसर पर अधिशासी निदेशक(कार्मिक एवं प्रशासन) राजन प्रसाद, मुख्य महाप्रबंधक (परियोजनाएं) अनिमा कुशवाहा, मुख्य महाप्रबंधक(मानव संसाधन विकास) श्री मनीष जलोटा, अन्य वरीय अधिकारी सहित संयंत्र के विभिन्न विभागों से लगभग 130 महिला कर्मी उपस्थित थे।

AD DESCRIPTION

ये खबर भी पढ़ें:  SAIL-BSP ने यूटिलिटीज के CGM जीए सोरते को दी विदाई, जानिए कहां-कहां दी सेवाएं

AD DESCRIPTION

महिला कर्मियों को संबोधित करते हुए निदेशक प्रभारी अमरेन्दु प्रकाश ने संयंत्र की प्रगति में उनके योगदान की सराहना की और कहा कि विभिन्न विभागों में कार्यरत महिला कर्मी अपने-अपने कार्यक्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन कर रही हैं। उन्होंने महिला कर्मियों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें उत्कृष्टता के मार्ग पर लगातार आगे बढ़ने का संदेश दिया।

ये खबर भी पढ़ें:  भिलाई स्टील प्लांट की युवा महिला अधिकारियों शालिनी और सुष्मिता ने जीता ग्रैंड फिनाले

अधिशासी निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) राजन प्रसाद ने भी महिला कर्मियों के महती पर चर्चा करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी। मुख्य महाप्रबंधक (परियोजनाएं) कुशवाहा ने टीम बिल्डिंग एवं लीडरशिप कार्यक्रम की महत्ता पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत एवं संचालन प्रबंधक(मानव संसाधन विकास) प्रीति कुमारी ने किया।

कार्यक्रम के दूसरे सत्र में महिला कर्मियों के लिए महाप्रबंधक (मानव संसाधन विकास) नीता बा तथा वरीय प्रबंधक (मानव संसाधन विकास) अमित आनंद एवं उनकी टीम द्वारा ब्लाइंड फोल्ड. रिंग गेम, ट्रेजर हंट, मेक योर ओन सेल्फी स्टैंड, तथा हाउ तो वर्क इन स्माल एंड बिग टीम जैसे खेल आयोजित किये गए जिसमे सभी महिला कर्मियों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में सहायक प्रबंधक (मानव संसाधन विकास) अमित माजूमदार, ऋषिकेश रंजन, ए महादानी, एससी मुर्मु, नवनीत कुमार सिंह, राजु रंजन, राजा सम्राट सिंह, रफीक अंसारी, अनीता कुमारी, कुमारी सीमा एवं निर्मला कुमारी न अहम् भूमिका निभाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *