Bokaro Steel Plant: सेक्टर-12 के ब्लॉक की सीढ़ी और पानी टंकी ढही, फायर ब्रिगेड ने रेस्क्यू कर 2 दर्जन लोगों को निकाला बाहर

फायर ब्रिगेड ने सीढ़ी लगाकर लोगों को नीचे उतारा। पड़ोसियों और रिश्तेदारों के यहां शरण ली गई है।

GARGI STORE

सूचनाजी न्यूज, बोकारो। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (Steel Authority Of India Limited) के बोकारो स्टील प्लांट (Bokaro Steel Plant) की टाउनशिप में बड़ा हादसा हो गया है। रविवार सुबह तीन मंजिल के ब्लॉक की सीढ़ी और पानी की टंकी ढह गई। तेज आवाज के साथ हादसा (Accident) होने से ब्लॉक में रह रहे लोगों में दहशत फैल गई।

ये खबर भी पढ़ें : मवेशियों की टैगिंग शुरू, सड़क पर दिखे जानवर तो पशु पालक खाएंगे जेल की हवा

अंदर फंसे लोगों को बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू (Rescue) अभियान चलाया गया। फायर ब्रिगेड की टीम ने मोर्चा संभाला। सीढ़ी लगाकर आवास में फंसे लोगों को किसी तरह बाहर निकाला। बच्चों को कमर में बांधकर दमकल कर्मी नीचे लेकर आ रहे थे। महिलाएं और बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल रहा। मौत को नजदीक से देखने वाले दहशत में हैं।

ये खबर भी पढ़ें : Bhilai Township: नगर निगम के टैंकरों में पानी भरने से BSP फायर ब्रिगेड ने किया मना, अधिकारियों में विवाद, सेक्टर-4 के नागरिक तिलमिलाए

बीएसएल (BSL) प्रबंधन को कोस रहे हैं। हर तरफ यही चर्चा है कि लगातार शिकायत के बाद भी प्रबंधन ने संज्ञान में नहीं लिया और आज हादसा हो गया। जर्जर आवास की तस्वीर सारी लापरवाही और उपेक्षा को खुद बयां कर रही है।

ये खबर भी पढ़ें : साफ पानी पिलाने का झांसा दे रहे विधायक, BSP के 336 करोड़ के प्रोजेक्ट को बता रहे अपना, पानी जाएगा प्लांट में, घरों में नहीं

सेक्टर-12 ई के आवास संख्या 10-18, 10-23 यानी छह आवास को हादसे ने अपनी चपेट में ले लिया। तीन फ्लोर में लोग रहते हैं। एक ब्लॉक में 6 क्वार्टर है। लाल चौक के पास हुए हादसे की खबर मिलते ही आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई। राहत बचाव कार्य के लोग आग आगे आए। सीढ़ी के साथ ही पानी की टंकी ढह गई है, जिसकी वजह से जलापूर्ति ठप हो गई है।

ये खबर भी पढ़ें : Bhilai Township: नगर निगम के टैंकरों में पानी भरने से BSP फायर ब्रिगेड ने किया मना, अधिकारियों में विवाद, सेक्टर-4 के नागरिक तिलमिलाए

आवास संख्या 10-21 में रहने वाली मीना कुमार ने बताया कि सीढ़ी और पानी टंकी गिरने से इतनी तेज आवाज हुई कि हड़कंप मच गया। कुछ समझ में नहीं आया।

ये खबर भी पढ़ें : BSP OA Election Result: राजहरा से नितेश व अमित, नंदिनी से ओमेन टेटे, कोटेश्वर माइंस से आनंद मुकुल बने ZR

दरवाजा खोलकर बाहर देखा तो भयानक मंजर नजर आया। बाहर निकलने का रास्ता ही नहीं बचा। सामान ऊपर फंसा हुआ है। फायर ब्रिगेड ने सीढ़ी से लोगों को नीचे उतारा। पड़ोसियों और रिश्तेदारों के यहां शरण ली गई है।

ये खबर भी पढ़ें : सेक्टर-1, 2 और सेक्टर-5 में पानी सप्लाई होने जा रही सामान्य, सेक्टर-4 में संडे को आ सकता है पानी