फायर ब्रिगेड ने सीढ़ी लगाकर लोगों को नीचे उतारा। पड़ोसियों और रिश्तेदारों के यहां शरण ली गई है।
सूचनाजी न्यूज, बोकारो। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (Steel Authority Of India Limited) के बोकारो स्टील प्लांट (Bokaro Steel Plant) की टाउनशिप में बड़ा हादसा हो गया है। रविवार सुबह तीन मंजिल के ब्लॉक की सीढ़ी और पानी की टंकी ढह गई। तेज आवाज के साथ हादसा (Accident) होने से ब्लॉक में रह रहे लोगों में दहशत फैल गई।
ये खबर भी पढ़ें : मवेशियों की टैगिंग शुरू, सड़क पर दिखे जानवर तो पशु पालक खाएंगे जेल की हवा
अंदर फंसे लोगों को बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू (Rescue) अभियान चलाया गया। फायर ब्रिगेड की टीम ने मोर्चा संभाला। सीढ़ी लगाकर आवास में फंसे लोगों को किसी तरह बाहर निकाला। बच्चों को कमर में बांधकर दमकल कर्मी नीचे लेकर आ रहे थे। महिलाएं और बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल रहा। मौत को नजदीक से देखने वाले दहशत में हैं।
बीएसएल (BSL) प्रबंधन को कोस रहे हैं। हर तरफ यही चर्चा है कि लगातार शिकायत के बाद भी प्रबंधन ने संज्ञान में नहीं लिया और आज हादसा हो गया। जर्जर आवास की तस्वीर सारी लापरवाही और उपेक्षा को खुद बयां कर रही है।
सेक्टर-12 ई के आवास संख्या 10-18, 10-23 यानी छह आवास को हादसे ने अपनी चपेट में ले लिया। तीन फ्लोर में लोग रहते हैं। एक ब्लॉक में 6 क्वार्टर है। लाल चौक के पास हुए हादसे की खबर मिलते ही आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई। राहत बचाव कार्य के लोग आग आगे आए। सीढ़ी के साथ ही पानी की टंकी ढह गई है, जिसकी वजह से जलापूर्ति ठप हो गई है।
आवास संख्या 10-21 में रहने वाली मीना कुमार ने बताया कि सीढ़ी और पानी टंकी गिरने से इतनी तेज आवाज हुई कि हड़कंप मच गया। कुछ समझ में नहीं आया।
दरवाजा खोलकर बाहर देखा तो भयानक मंजर नजर आया। बाहर निकलने का रास्ता ही नहीं बचा। सामान ऊपर फंसा हुआ है। फायर ब्रिगेड ने सीढ़ी से लोगों को नीचे उतारा। पड़ोसियों और रिश्तेदारों के यहां शरण ली गई है।