हर दिन 4 मैच का आयोजन होगा। टूर्नामेंट में कुल 36 लीग मैच खेले जाएंगे।
सूचनाजी न्यूज, बोकारो। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल के बोकारो स्टील प्लांट के कर्मचारियों के लिए क्रिकेट टूर्नामेंट हो रहा है। स्टील चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज़ हो गया है। रविवार दोपहर तक 2 मैच खेले गए।
पहला मैच SMS न्यू 1 और SMS-2 CCS के बीच खेला गया। SMS-2 CCS ने जीत हासिल की। इसी तरह दूसरा मैच ACVS और RGBS के मध्य हुआ। रोचक मुकाबले में ACVS ने जीत हासिल की।
बोकारो स्टील प्लांट में कार्यरत डिप्लोमा इंजीनियर्स के तरफ से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी रविवार को क्रिकेट स्टेडियम सेक्टर 4 में “स्टील चैंपियंस ट्रॉफी” टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ किया गया।
बतौर मुख्य अतिथि बोकारो जनरल अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आनंद कुमार ने गुब्बारा छोड़कर टूर्नामेंट की शुरुआत की, उसके बाद राष्ट्रगान के साथ मैचों की श्रृंखला शुरू हुई। इस टूर्नामेंट में बोकारो स्टील प्लांट के विभिन्न विभागों से कुल 24 विभागीय टीमें भाग ले रही हैं।
ये टूर्नामेंट 1/12/2024 से 15/12/2024 तक चलेगी। हर दिन लगभग 4 मैच का आयोजन होगा। इस पूरे टूर्नामेंट में कुल 36 लीग मैच खेले जाएंगे। सुपर-12 में 12 मैच, क्वार्टरफाइनल में 4 मैच, सेमीफाइनल में 2 मैच और आख़िरी में फाइनल के एक मैच होंगे। इस तरह से कुल 55 मैच खेले जाएंगे।