Suchnaji

Bokaro Steel Plant: कर्मचारी की कार से चारों चक्का खोल ले गए चोर

Bokaro Steel Plant: कर्मचारी की कार से चारों चक्का खोल ले गए चोर
  • बोकारो इस्पात प्रबधन अपने कर्मचारियों को बिना ग्रेड का कार गैरेज और कार पास का अनुमती दे- प्रेम कुमार-महामंत्री।

सूचनाजी न्यूज, बोकारो। बोकारो स्टील प्लांट (Bokaro Steel Plant) की टाउनशिप में लगातार चोरी की वारदात हो रही है। अधिकारी और कर्मचारी कोई भी बच नहीं पा रहा है। चोरों के निशाने पर ये लोग आ चुके हैं। बीती रात एक और चोरी हो गई। कर्मचारी की कार के चारों पहिए को चोर खोल ले गए। ईटीएल विभाग के कर्मचारी प्रियंक राज के सेक्टर 4जी,3065 आवास के सामने से उनके कार का चारों चक्का चोर ले गए।

AD DESCRIPTION R.O. No.12945/84

ये खबर भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ भारतीय मजदूर संघ के महामंत्री बने दिनेश पांडेय, BSP से है नाता

चोरी की घटना की फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। पुलिस और बीएसएल प्रबंधन पर लगातार सवाल उठाए जा रहे हैं। भारतीय इस्पात कर्मचारी संघ बोकारो इस्पात प्रबंधन से लगातार मांग करते आ रही है कि वो कर्मचारियों को बिना ग्रेड का कार गैरेज बनाने का अनुमती दे। साथ ही कार पास की सुविधा दे,ओर बोकारो इस्पात प्रबंधन अनदेखी करते आ रही है, जिसका परिणाम ये हो रहा है कि लगातार चोरी हो रही है।

ये खबर भी पढ़ें : Bokaro Steel Plant: अफसरों की पत्नियों ने गांव में डाला डेरा, महिलाओं को दी सिलाई मशीन

प्रेम सिंह का आरोप है कि प्रबंधन के पास झोपड़ी, दुकान और खटाल के लिए जगह खाली है। लेकिन गैरेज बनाने के लिए कर्मचारियों को जगह नहीं दे सकते हैं।

भारतीय इस्पात कर्मचारी संघ बोकारो (Indian Steel Employees Union Bokaro) प्रशासन से मिलकर सुरक्षा का गुहार लगाएगी और बोकारो इस्पात प्रबंधन से मांग करती है कि कार गैरेज और पास की सुविधा जल्द नहीं मिलने पर आंदोलन करेंगे।

ये खबर भी पढ़ें : 75th Republic Day 2024: जयंती स्टेडियम में DIC-सेल के डायरेक्टर और दुर्ग में डिप्टी सीएम फहराएंगे तिरंगा

दूसरी ओर 4 एफ की सुरक्षा को लेकर भी पुलिस और बीएसएल प्रबंधन पर सवाल उठ रहे हैं। यहां आयेदिन घरों के ताले टूट रहे हैं। घरों में घुसकर चोरी हो रही है। महिला के गले से सोने की चेन छीनने की कोशिश की जा रही है। फर्जी प्रशासनिक अधिकारी बनकर चोरी की वारदात को अंजाम देने वाला गिरोह सक्रिय है।

ये खबर भी पढ़ें : Bhilai Steel Plant: रेल मिल हादसे की और खुली परत, होगा बड़ा एक्शन

AD DESCRIPTION RO: 12822/ 117