Suchnaji

बोकारो स्टील प्लांट के 33 अधिकारियों का ट्रांसफर, जल्द और आ रही दूसरी लिस्ट, पढ़िए जूनियर मैनेजर से जीएम तक का नाम

बोकारो स्टील प्लांट के 33 अधिकारियों का ट्रांसफर, जल्द और आ रही दूसरी लिस्ट, पढ़िए जूनियर मैनेजर से जीएम तक का नाम
  • रिटायरमेंट के बाद खाली विभागों में अधिकारियों की तैनाती।

सूचनाजी न्यूज, बोकारो। स्टील अथॉरिटी ऑफ इण्डिया लिमिटेड-सेल (Steel Authority of India Limited-SAIL) के बोकारो स्टील प्लांट (Bokaro Steel Plant) से बड़ी खबर आ रही है। एक साथ 33 अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया गया है। जूनियर मैनेजर से लेकर जीएम तक का कार्यक्षेत्र बदल दिया गया है। बीएसएल के कई विभागों में अधिकारियों की कमी को दूर करने के लिए ट्रांसफर ऑर्डर जारी किया गयाह ।

AD DESCRIPTION R.O. No.12945/84

ये खबर भी पढ़ें: EPS 95 Higher Pension: बोकारो स्टील प्लांट के 178 कार्मिकों को उच्च पेंशन का आया डिमांड लेटर, EPFO की चाल पर उठे सवाल

STEEL AUTHORITY OF INDIA LIMITED में शनिवार शाम को ट्रांसफर का आदेश जारी किया गया है। जल्द ही करीब आधा दर्जन और अधिकारियों के ट्रांसफर का आदेश जारी होने वाला है।

ये खबर भी पढ़ें: ESIC NEWS: ईपीएस 95 न्यूनतम पेंशन पर दो-टूक जवाब के बाद अब श्रम राज्य मंत्री का ईएसआई योजना पर बड़ा बयान, पढ़िए डिटेल

बोकारो इस्पात संयंत्र (Bokaro Steel Plant) के मानव संसाधन विभाग (Human Resource Department) की ओर से आदेश की प्रति जारी की गई है। अधिकारियों को संबंधित विभाग द्वारा 14 दिनों के भीतर रिलीव किया जाना चाहिए। हालाँकि, यदि अलग से कोई रिलीव आदेश जारी नहीं किया गया है, तो कार्यकारी को इस आदेश के जारी होने की तारीख से 14वें दिन रिलीव किया हुआ माना जाएगा। जिम्मेदारी के नए क्षेत्र में शामिल होने पर, रिलीज ऑर्डर और ज्वाइनिंग रिपोर्ट की एक प्रति संबंधित कार्यकारी द्वारा उच्च प्रबंधन को ई-मेल से की जाएगी।

ये खबर भी पढ़ें: श्रम मंत्रालय: ग्रेच्युटी, न्यूनतम मजदूरी, नियोक्ता, ट्रेड यूनियन को लेकर हैं परेशान तो समाधान पोर्टल पर आइए

AD DESCRIPTION RO: 12822/ 117