बोकारो स्टील प्लांट: EPS 95 Higher Pension का डिमांड लेटर अपलोड करें हर माह की 16 तारीख तक

Bokaro Steel Plant: Upload demand letter for EPS 95 higher pension by 16th of every month
सेवानिवृत्त कर्मचारी sahyog.bokarosteel.in पोर्टल से अपना डिमांड लेटर डाउनलोड करने के बाद सावधानीपूर्वक अवलोकन करें।
  • बीएसएल कर्मचारियों के लिए ईपीएफओ उच्च पेंशन योजना के तहत डिमांड लेटर डाउनलोड लिंक उपलब्ध।
  • कर्मचारी किसी भी सहायता के लिए ईपीएफओ की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध दिशानिर्देशों का पालन कर सकते हैं।

सूचनाजी न्यूज, बोकारो। सेल बोकारो स्टील प्लांट-बीएसएल (Bokaro STeel Plant) के ऑन-रोल कर्मचारियों, जिन्होंने पहले कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) (Employees Provident Fund Pension) की उच्च पेंशन योजना के तहत आवेदन किया था, उनके लिए अब ईपीएफओ द्वारा डिमांड लेटर जारी किए जा रहे हैं।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL BSP: न तलवार की धार से, न गोलियों की बौछार से, लोग डरते हैं असुरक्षित काम करने के लिए, सिर्फ गब्बर की मार से

कर्मचारी अपना डिमांड लेटर http://edesk.sailbsl.in पोर्टल पर लॉगिन करके डाउनलोड कर सकते हैं, जो किसी भी स्थान से सुलभ है। ईपीएफओ पोर्टल पर डिमांड लेटर की डाउनलोड की सुविधा प्रत्येक माह की 1 तारीख से 16 तारीख तक उपलब्ध रहेगी।

ये खबर भी पढ़ें: दुर्ग जिले के नए कलेक्टर अभिजीत सिंह, 5 IAS का ट्रांसफर, पढ़ें डिटेल

सेवानिवृत्त कर्मचारी sahyog.bokarosteel.in पोर्टल से अपना डिमांड लेटर डाउनलोड करने के बाद उसमें उल्लिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अवलोकन कर उसमें उल्लेखित निर्धारित समय सीमा के भीतर सभी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद डिमांड लेटर के साथ चेक या डिमांड ड्राफ्ट (DD) सहित सभी संबंधित दस्तावेज़ बीएसएल के नोडल अधिकारी (हायर पेंशन) के कार्यालय में जमा कर सकते हैं।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL BSL, DSP, सेलम के तर्ज पर Bhilai Steel Plant के कर्मचारियों को राष्ट्रीय छुट्टी में करें डबल वेज का भुगतान

बीएसएल के ऑन रोल कर्मचारी उच्च पेंशन के लिए ईपीएफओ द्वारा जारी किए गए अपने मांग पत्रों तक पहुंचने के लिए edesk.sailbsl.in पर लॉग इन करके अपने विकल्प का उपयोग करने के लिए आगे बढ़ सकते हैं।

ये खबर भी पढ़ें: Breaking News: ईएल इंकैशमेंट बंद नहीं, चालू है, अफवाह से बचें

कर्मचारी किसी भी सहायता के लिए ईपीएफओ की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध दिशानिर्देशों का पालन कर सकते हैं या बोकारो स्टील प्लांट के संबंधित विभाग से संपर्क कर सकते हैं।

ये खबर भी पढ़ें: Earthquake in India: असम, मणिपुर, नागालैंड में भूकंप के झटके, दहशत में लोग