Bokaro Steel Plant ने कब्जेदारों से खाली कराए 7 मकान, दरवाजे पर लिखा था थाना स्टाफ

  • मजिस्ट्रेट प्रवीण रोहित कुजूर के नेतृत्व में आवास खाली कराया गया। कब्जाधारियों का सामान भी सम्पदा न्यायालय के आदेश पर जब्त किया गया है।

सूचनाजी न्यूज, बोकारो। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (Steel Authority of India Limited)-सेल (SAIL) के बोकारो स्टील प्लांट (Bokaro Steel Plant) के टाउनशिप में कब्जेदारों के खिलाफ युद्धस्तर पर बेदखली का अभियान चल रहा है। लगातार दूसरे दिन भी कब्जेदारों को बीएसएल के आवासों से खदेड़ा गया।

ये खबर भी पढ़ें: Big Breaking : प्रियंका गांधी की मौजूदगी में CM भूपेश की बड़ी घोषणा,  इस योजना का किया ऐलान, जानें किसे होगा सीधा फायदा, पढ़ें

अवैध रूप से मकानों में रहने वाले 7 लोगों के सामान जब्त किए गए। मकान से बाहर किए गए लोगों में एक कर्मी का भी परिवार बताया जा रहा है। जिस दरवाजा को सील किया गया, उस पर थाना स्टाफ लिखा था।

ये खबर भी पढ़ें: अच्छी खबर: BSP के ब्लास्ट फर्नेस-7 के स्टोव हीटिंग के लिए अब नया कोक ओवन गैस बूस्टर

सम्पदा न्यायालय के आदेश पर बोकारो प्रबंधन (Bokaro Management) ने अनधिकृत कब्जे वाले आवासों को खाली कराने का अभियान आरम्भ किया गया है, जिसके तहत गुरुवार को 04E/E/1009, 04E/E/1010, 06A/D/3257, 06B/D/2081, 06C/E/2144, 06C/E/2320, 06D/E/2228 पर कार्रवाई की गई। यहां रहने वालों ने पहले कार्रवाई का विरोध किया।

ये खबर भी पढ़ें: BSP क्रेडिट सोसाइटी बंपर मुनाफे में, 3 साल के बाद अबकी मिलेगा 7% से ज्यादा लाभांश

पुलिस कर्मियों की मौजूदगी की वजह से कब्जेदारों की दाल नहीं गली। मजिस्ट्रेट प्रवीण रोहित कुजूर (Magistrate Praveen Rohit Kujur) के नेतृत्व में आवास खाली कराने के अलावा अवैध कब्जाधारियों का सामान भी सम्पदा न्यायालय द्वारा जब्त कर लिया गया है।

ये खबर भी पढ़ें: Bhilai Steel Plant: एसपी-3 ने उत्पादकता में सुधार की दिशा में उठाया बड़ा कदम

इधर-भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant) के इंफोर्समेंट डिपार्टमेंट (Enforcement Department) ने वर्ष 2022-23 और 2023-24 के दौरान कुल 17 महीनों में अब तक कुल 65.11 एकड़ की संयंत्र की भूमि और 389 आवासों को रिक्त करवाया कर एक बड़ी सफलता अर्जित की है। नगर सेवा विभाग (Municipal Services Department ) के इस अभियान से इस्पात नगरी में अवैध कब्जों में बढ़ोतरी के प्रयासों में कमी आई है।

ये खबर भी पढ़ें: Bokaro Steel Plant में NJCS के खिलाफ 23 को प्रदर्शन

भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant) अपनी इस्पात नगरी को हमेशा स्वच्छ, स्वस्थ और सुन्दर बनाने में प्रयासरत रहता है। इसमें अवैध कब्जों और असमाजिक तत्वों द्वारा किये जाने वाले गैर अनुशासित कदमों से होने वालें व्यवधान से निपटने के लिये निरंतर प्रयास करता रहता है।

ये खबर भी पढ़ें: DURG-BHILAI में आज दो बड़े पॉलिटिकल इवेंट, कांग्रेस से राष्ट्रीय महासचिव, तो BJP के 3 राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भरेंगे हुंकार