- हॉट स्ट्रिप मिल की वाटर पाइप लाइन लगभग पचास पूर्व वर्ष 1973 में स्थापित की गयी थी।
सूचनाजी न्यूज, बोकारो। बोकारो स्टील प्लांट (Bokaro Steel Plant) के पचास वर्ष पुरानी हॉट स्ट्रिप मिल की नवीनीकृत वाटर पाइप लाइन का उद्घाटन अधिशासी निदेशक (संकार्य) बीरेंद्र कुमार तिवारी द्वारा किया गया।
ये खबर भी पढ़ें : SAIL Production-Productivity Meeting के बाद पहला आधिकारिक बयान, SAIL का Danger Game
हॉट स्ट्रिप मिल (hot strip mill) की वाटर पाइप लाइन (Water Pipe Line) लगभग पचास पूर्व वर्ष 1973 में स्थापित की गयी थी। लम्बे समय से लगातार इस्तेमाल के पश्चात हॉट स्ट्रिप मिल के निर्बाध उत्पादन के लिए इनका नवीनीकरण आवशयक था।
इसे देखते हुए मई 2023 में विभिन्न आकार के लगभग 3.5 किलोमीटर वाटर पाइप लाइन (Water Pipe Line) के नवीनीकरण का कार्य हॉट स्ट्रिप मिल के मैकेनिकल अनुरक्षण विभाग के महाप्रबंधक आर के झा तथा कैपिटल रिपेयर (मैकेनिकल) के महाप्रबंधक प्रकाश कुमार की देख-रेख में शुरू किया गया।
इस टीम द्वारा सभी सुरक्षा पहलुओं का ध्यान रखते हुए वाटर पाइप लाइन (Water Pipe Line) के नवीनीकरण का कार्य नियत समय पर संपादित किया गया।
ये खबर भी पढ़ें : Wow: भिलाई सेक्टर 10 का क्रिकेट बॉक्स दिल कर देगा खुश
अधिशासी निदेशक (संकार्य) बीरेंद्र कुमार तिवारी ने मैकेनिकल अनुरक्षण विभाग, हॉट स्ट्रिप मिल (hot strip mill) विभाग तथा इस महत्वपूर्ण कार्य से जुड़े पूरी टीम को बधाई दी है।
उद्घाटन के समय मुख्य महाप्रबंधक (मैकेनिकल) वीके सिंह, मुख्य महाप्रबंधक (हॉट स्ट्रिप मिल) शरद गुप्ता, प्रकाश कुमार महाप्रबंधक (कैपिटल रिपेयर-मैक), हॉट स्ट्रिप मिल के महाप्रबंधक राजन कुमार, आरके झा, एसएन भगत, पीके सिंह, ए टंडन के साथ हॉट स्ट्रिप मिल तथा मैकेनिकल अनुरक्षण के वरीय अधिकारी तथा कर्मचारीगण उपस्थित थे।