Breaking NEWS: बोकारो स्टील प्लांट में हादसा, भीषण आग से मचा कोहराम

  • गैस पाइपलाइन तक आग की लपटों की वजह से हड़कंप मच गया था।

सूचनाजी न्यूज, बोकारो। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (Steel Authority of India Limited) सेल के बोकारो स्टील प्लांट से एक बड़ी खबर आ रही है। सिंटर प्लांट में भीषण आग लग गई है। आग लगने से अफरातफरी मच गई। हड़कंप ऐसा मचा कि पूरे प्लांट में बैचनी छा गई।

ये खबर भी पढ़ें : BJP के लिए गले की फांस बना BMS का चुनावी वादा, एरियर, 50 ग्राम सोना और ट्रांसफर पर BSP कर्मियों को साध रहे देवेंद्र यादव

गैस पाइपलाइन (Gas Pipeline) तक आग की लपटों की वजह से हड़कंप मच गया था। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड (fire brigade) की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है। उच्चाधिकारी भी मौके पर पहुंच गए।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL Bonus आंदोलन पर NJCS यूनियन का बड़ा फैसला, बायोमेट्रिक का बहिष्कार

हालात को काबू में करने के लिए पूरे एरिया को सील कर दिया गया था। वहां से गुजर रहे कर्मचारियों (Employees) को तत्काल हटाया गया। बड़ा हादसा होने से बाल-बाल बच गया। अगर, गैस पाइपलाइन (Gas Pipeline) ब्रेक होती तो कोहराम मच जाता। फिर स्थिति को संभालना मुश्किल होता।

ये खबर भी पढ़ें : सेल IISCO Steel Plant के इंटक नेता और कर्मचारी में हाथापाई की नौबत, एक तरफा कार्रवाई

बीएसएल (BSL) के प्रत्यक्षदर्शियों ने सूचनाजी.कॉम को बताया कि हैमर क्रसर के पास कोल टार गिरा हुआ था। इसी टार में आग लगी। आग की वजह से काफी ऊंचाई तक धुआं देखा गया। प्लांट के दूसरे छोर तक धुआं देख लोग फोन घनघनाते रहे।

ये खबर भी पढ़ें : SECL ने दर्ज किया अपने इतिहास का सबसे तेज़ 100 MT कोयला डिस्पैच का रिकॉर्ड

हाल-चाल पूछते रहे। जिस प्वाइंट पर आग लगी, उसके ऊपर से गैस पाइपलाइन (Gas Pipeline) गुजरी हुई है। फायर ब्रिगेड (fire brigade) ने आग को काबू पा लिया है। जन की हानि नहीं हुई है। धन की हानि हुई है।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL Job: बोकारो स्टील प्लांट में 85 पदों पर भर्ती, 4 नवंबर से ऑनलाइन आवेदन, जानिए सैलरी