सूचनाजी न्यूज, बोकारो। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल के बोकारो स्टील प्लांट से एक बड़ी खबर आ रही है। पानी पाइपलाइन टूट गई है, जिसकी वजह से प्लांट के अंदर जल जमाव हो गया है। अफरा-तफरी का माहौल है। हड़कंप मचा हुआ है। इसका सीधा असर उत्पादन और पानी सप्लाई पर पड़ रहा है।
बताया जा रहा है कि पंप हाउस-2 के ओवर हेड लाइन नंबर-5 में हादसा हुआ है। इसी लाइन से मिल जोन और पॉवर प्लांट में पानी आपूर्ति की जाती है। ओवर हेड पाइपलाइन जिस कॉलम पर टिका था, वही गिर गई। मेंटेनेंस के अभाव में कॉलम गिर गया। फिलहाल, मिल जोन में पानी सप्लाई बाधित हो गई है। उत्पादन पर असर पड़ना शुरू हो गया है।
रविवार दिन में ओवर ब्रिज के निकट एमएसडीएस-1 की वाटर पाइप लाइन टूट गई है। इसकी वजह से स्लैब यार्ड रेल लाइन पर पानी भर गया है। जल भराव की वजह से कामकाज भी प्रभावित हो रहा है। खबर लगते ही उच्चाधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं। पानी बर्बादी को रोकने के लिए कनेक्शन को बंद किया गया है।
वैकल्पिक व्यवस्था के तहत सप्लाई चालू करने की कवायद की जा रही है, ताकि उत्पादन पर असर ज्यादा देर तक न पड़ने पाए। अगर, जल्द व्यवस्था नहीं किया गया तो बीएसएल प्रबंधन को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है।













