सूचनाजी न्यूज, कोलकाता। कोल इंडिया के कर्मचारियों का बोनस तय कर दिया गया है। शाम 5 बजे से शुरू हुई बैठक का रिजल्ट आधी रात को आया। यूनियन नेताओं और सीआइएल प्रबंधन के बीच विवाद भी हुआ। नेताओं ने मीटिंग बायकॉट तक कर दिया था। किसी तरह मामले को संभाला गया और दोबारा मीटिंग शुरू होने के बाद बोनस की राशि तय की गई।
कोल इंडिया के कर्मचारियों के खाते में इस बार 1 लाख 3 हजार रुपए बोनस आएगा। साल 2024 में 93 हजार 750 रुपए बोनस मिला था। बोनस की राशि तय करने से पहले मीटिंग को लेकर ही विवाद चल रहा था। इंटक को लेकर हाईकोर्ट तक मामला पहुंचा था। कोर्ट के आदेश पर गुरुवार को दोबारा कोलकाता में मीटिंग हुई। इंटक, एचएमएस, सीटू, बीएमएस, एटक के प्रतिनिधि शामिल हुए। सीआइएल के उच्चाधिकारी शामिल हुए और काफी देर तक मंथन के बाद बोनस की राशि तय की गई। कर्मचारियों के खाते में राशि डालने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।
कोल इंडिया के मुताबिक 2011 से अब तक बोनस का आंकड़ा
2011: 21,000
2012: 26,000
2013: 31,500
2014: 40,000
2015: 48,500
2016: 54,000
2017: 57,000
2018: 60.500
2019: 64,700
2020: 68,500
2021: 72,500
2022: 76,500
2023: 85,500
2024: 93,750
जानिए मीटिंग में किस यूनियन से कौन थे
शिव कांत पांडे, एचएमएस
शिव कुमार यादव, एचएमएस
एसक्यू जमा: इंटक
कुमार जयमंगल-इंटक
सुधीर एच. घुर्डे, बीएमएस
सुजीत सिंह, बीएमएस
रामेंद्र कुमार, एटक
डीडी रामानंदन, सीटू
टीएस. पवन कुमार, बीएमएस-वैकल्पिक सदस्य
रियाज़ अहमद, एचएमएस-वैकल्पिक सदस्य
हरिद्वार सिंह, एटक-वैकल्पिक सदस्य
आरपी सिंह, सीटू- वैकल्पिक सदस्य
कोल इंडिया प्रबंधन से ये बैठे मीटिंग में
उदय ए काओले, अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक, एमसीएल
विनय रंजन, निदेशक (मानव संसाधन), सीआईएल
केशव राव, निदेशक (मानव संसाधन), एमसीएल
हर्ष नाथ मिश्रा, निदेशक (मानव संसाधन), सीसीएल
शंकर नागाचारी, निदेशक (टी/सीआरडी), सीएमपीडीआईएल
मनीष कुमार, निदेशक (मानव संसाधन), एनसीएल
मुरलीकृष्ण रमैया, निदेशक (एचआर), बीसीसीएल
बिरंची दास, निदेशक (मानव संसाधन), एसईसीएल
गुंजन कुमार सिन्हा, निदेशक (एचआर), ईसीएल
हेमन्त शरद पांडे, निदेशक (मानव संसाधन), डब्ल्यूसीएल
गौतम पोटरू, आईएएस, निदेशक (पीए&डब्ल्यू), एससीसीएल