Suchnaji

Breaking News: EPS 95 हायर पेंशन का डिमांड नोट व सहमति पत्र अपलोड हो रहा E-Sahyog में, 10 अक्टूबर आखिरी तारीख

Breaking News: EPS 95 हायर पेंशन का डिमांड नोट व सहमति पत्र अपलोड हो रहा E-Sahyog में, 10 अक्टूबर आखिरी तारीख
  • हायर पेंशन (Higher Pension) के लिए आवेदन कर चुके पूर्व कार्मिकों में से भिलाई स्टील प्लांट के 240 कार्मिको का डिमांड नोट व सहमति पत्र E-Sahyog में अपलोड कर दिया गया है।

अज़मत अली, भिलाई। ईपीएस 95 (EPS 95) उच्च पेंशन (Higher Pension) को लेकर बड़ा अपडेट आ गया है। जिन पूर्व कर्मचारियों और अधिकारियों को ईपीएफओ (EPFO) की तरफ से डिमांड लेटर(Demand latter) भेजा जा रहा है, उनके लिए यह खबर खास है। पैसा जमा करने की तारीख तय है। इसलिए आप ढिलाई मत कीजिएगा, अन्यथा पेंशन से वंचित हो सकते हैं।

AD DESCRIPTION R.O. No.12879/127

ये खबर भी पढ़ें: अच्छी खबर: BSP के ब्लास्ट फर्नेस-7 के स्टोव हीटिंग के लिए अब नया कोक ओवन गैस बूस्टर

हायर पेंशन (Higher Pension) के लिए आवेदन कर चुके पूर्व कार्मिकों में से भिलाई स्टील प्लांट के 240 कार्मिको का डिमांड नोट व सहमति पत्र E-Sahyog में अपलोड कर दिया गया है। सेल भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant) की वेबवाइट से आप अपना ब्यौरा चेक कर सकते हैं।

ये खबर भी पढ़ें: Chhattisgarh में प्रियंका गांधी का Bhilai Steel Plant, जवाहर लाल नेहरू के औद्योगिक तीर्थ, PSU और BJP पर बड़ा बयान

सहमति पत्र कार्मिक कार्यालय में जमा करने की अंतिम तिथि 10 अक्टूबर तय की गई है। यह तारीख उन लोगों के लिए है, जिनको डिमांड लेटर आ चुका है।

बता दें कि सहमति पत्र जमा करने के बाद हायर पेंशन (Higher Pension) विकल्प में परिवर्तन असंभव होगा। PF से राशि की कटौती कर EPFO में जमा की जाएगी। इस मद में राशि जमा करने के लि NRL का भी प्रावधान है। इसके लिए 15 अक्टूबर तक आवेदन किया जा सकता है।

ये खबर भी पढ़ें: BSP क्रेडिट सोसाइटी बंपर मुनाफे में, 3 साल के बाद अबकी मिलेगा 7% से ज्यादा लाभांश

बता दें कि ईपीएफओ की ओर से इस वक्त चंद लोगों को ही डिमांड लेटर भेजा गया है। साल 2014, 2015, 2016 में या उससे पहले रिटायर होने वालों का लेटर अभी जारी नहीं हुआ है। फिलहाल, पेंशन की गणना आदि चल रही है।

ये खबर भी पढ़ें: Suchnaji.com की खबर का असर: डिवाइडर न होने से मौत, बहन की मेडिकल सुविधा कटौती पर 8 यूनियनों ने प्रबंधन को घेरा

वहीं, पूर्व कार्मिक भी अपनी राशि को लेकर गणना कर रहे हैं। भिलाई स्टील प्लांट से रिटायर एक डीजीएम (DGM) की पेंशन (Pension) करीब 37 हजार रुपए बन रही है, जबकि इन्हें करीब 6 लाख रुपए ही जमा करना है। वहीं, एरियर के रूप में 36 लाख रुपए बन रहा है।

ये खबर भी पढ़ें: पद्मश्री डाक्टर नरसिम्हा राव का प्रवचन 1 व 2 अक्टूबर को, तेलुगू समाज तैयारी में जुटा

इसी तरह कर्मचारियों को भी एरियर के रूप में अधिकतम 17 लाख तक का आंकड़ा सामने आ चुका है। जबकि जमा करने वाली राशि 4 से 6 लाख रुपए के आसपास ही बताई जा रही है। डिमांड लेटर आने के बाद ही स्थिति और स्पष्ट हो जाएगी। फिलहाल, व्यक्तिगत रूप से की गई गणना के आधार पर ही तरह-तरह का दावा किया जा रहा है।

ये खबर भी पढ़ें: Bhilai Steel Plant: एसपी-3 ने उत्पादकता में सुधार की दिशा में उठाया बड़ा कदम

AD DESCRIPTION RO: 12822/ 117