Suchnaji

Breaking News: जिला प्रशासन ने निरस्त की BAKS भिलाई के मशाल जुलूस की अनुमति, मुर्गा चौक पर ही खत्म होगा जुलूस

Breaking News: जिला प्रशासन ने निरस्त की BAKS भिलाई के मशाल जुलूस की अनुमति, मुर्गा चौक पर ही खत्म होगा जुलूस

कर्मचारियों के बोनस को लेकर मशाल जुलूस निकलने वाला था।

अज़मत अली, भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल के कर्मचारियों के बोनस को लेकर आंदोलन चल रहा है। भिलाई अनाधिशासी कर्मचारी संघ के मशाल जुलूस की अनुमति को निरस्त कर दिया गया है। जिला प्रशासन ने अनुमति को शनिवार दोपहर करीब 2 बजे निरस्त कर दिया है।

AD DESCRIPTION R.O. No.12945/84

बीएकेएस भिलाई के अध्यक्ष अमर सिंह ने सूचनाजी.कॉम को बताया कि भट्ठी थाना में मौखिक रूप से जानकारी दी गई है। एसडीएम की तरफ से यह बताया गया कि प्रतिबंधि क्षेत्र है। इसलिए आप अपना जुलूस मुर्गा चौक पर ही खत्म कर लीजिए। इसके आगे किसी को जाने की अनुमति नहीं दी जा सकती है। उनका कहना है कि सेक्टर 1 मुर्गा चौक पर शाम साढ़े 5 बजे कर्मचारी जुटेंगे।

ये खबर भी पढ़ें: पेंशनभोगियों को चाहिए 7500 रुपए न्यूनतम पेंशन, EPFO, सीबीटी ट्रस्ट, केंद्र सरकार पर तिलमिलाए

फिलहाल, अभी तैयारियों में हम लोग लगे हुए हैं। वहीं, बीएसपी प्रबंधन ने भी वीडियो ग्राफी कराने का फैसला लिया है। प्रतिबंधित एरिया में होने वाली गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी। बताया जा रहा है कि मुर्गा चौक से इस्पात भवन चौक तक पिछले दिनों सीटू ठेका यूनियन के नेताओं ने मार्च निकाला था, जिसके आरोप में चार्जशीट तक जारी की गई थी।

ये खबर भी पढ़ें: ईपीएस 95 न्यूनतम पेंशन: 8 साल का संघर्ष, नेताओं का चक्कर, पीएम मोदी भी नहीं कर सके फैसला, अब चलो मुंबई…

इधर-एसडीएम की तरफ से अनुमति पत्र निरस्त करने से हड़कंप मच गया है। संभावना जताई जा रही है कि मुर्गा चौक से सेंट्रल एवेंयू रूट पर पॉवर हाउस जाने वाले मार्ग तक ही मशाल जुलूस निकाला जा सकता है।

प्रशासन के पत्र में स्पष्ट रूप से लिखा है कि आपको जारी अनुमति पत्र तत्काल प्रभाव से निरस्त किया जाता है। ससंरक्षित क्षेत्र घोषित है, जहां अनुमति नहीं दी जा सकती है।

ये खबर भी पढ़ें: Chhattisgarh Breaking : रायपुर-भिलाई NH पर ऑयल टैंकर पल्टा, हाइवे में फैला ऑयल, गाड़ियों के पहिए थमे

AD DESCRIPTION RO: 12822/ 117