- हादसे के बाद प्रबंधन ने पूरा एरिया सील कर दिया है। सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल (Steel Authority of India Limited-SAIL) के भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant) में हादसा हो गया है। कोक ओवन की बैटरी 5-6 की गैलरी ध्वस्त हो गई है। करीब 200 फीट ऊंचाई से स्ट्रक्चर जमीन पर आ गया। पूरे एरिया को सील कर दिया गया है।
हादसे में किसी कर्मचारी के फंसे होने की खबर नहीं है। तलाशी अभियान चलाया जा रहा है कि कहीं कोई फँसा तो नहीं है। फिलहाल, प्रोडक्शन पूरी तरह से ठप हो गया है। कोक ओवन का प्रोडक्शन ठप होने का असर हॉट मेटल पर भी पड़ना तय है।
बताया जा रहा है कि भिलाई स्टील प्लांट के कोक ओवन बैटरी नंबर-5 व 6 की गैलरी के नीचे से कर्मचारियों और अधिकारियों की आवाजाही होती है। बारिश की वजह से उस हादसे के समय कार्मिकों की आवाजाही नहीं थी। अगर, यही हादसा शिफ्ट चेंज होते समय हुआ होता तो निश्चित रूप से कई कर्मचारियों और अधिकारियों के चपेट में आने की आशंका से इन्कार नहीं किया जा सकता था।
ये खबर भी पढ़ें: जब दृष्टि छिनी, तब दृष्टिकोण ने राह बनाई, बीएसपी कर्मी सौरभ वार्ष्णेय बने नज़ीर