सूचनाजी न्यूज, भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल (Steel Authority of India Limited-SAIL) के भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant) से अच्छी खबर नहीं आ रही है। एक बार फिर हादसा हो गया है। कर्मचारी का पैर रेल पटरी के रोलर टेबल में फंस गया। दो मजदूरों का पैर फंसने वाला था, एक कर्मी किसी तरह कूद गया, दूसरा बच नहीं सका। पैर ट्विस्ट कर कर गया है। आनन-फानन में मेन मेडिकल पोस्ट लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद सेक्टर 9 हॉस्पिटल लाया गया है। यहां इमरजेंसी में उपचार किया जा रहा है। चिकित्सकों की टीम भी मुस्तैद हो चुकी है।
भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant) के रेल एंड स्ट्रक्चरल मिल (Rail and Structural Mill) में हादसा हुआ है। कर्मचारी राम चरित्र गुप्ता अपने साथ के साथ मेंटेनेंस का कार्य रोलिंग टेबल पर कर रहे थे। अचानक किसी ने टेबल को चालू कर दिया। घोर पारवाही का सबूत देते हुए किसी ने टेबल को चालू कर दिया, जिससे हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि रोलर टेबल में फंसने से पूरी तरह से ट्विस्ट कर गया है। देखने वाले भी हैरान है। रूह कंपाने वाली तस्वीर ने सबको हैरान करके रख दिया है।
रेल मिल हादसे को लेकर बड़ा सवाल उठाया गया है। जब भी मेंटेनेंस कार्य किया जाता है तब संबंधित विभाग को सूचित किया जाता है। मेंटेनेंस के कार्य के दौरान आखिर कहां चूक की गई, यह जांच का विषय है। कर्मचारी की जान जा सकती थी। सेफ्टी को लेकर प्लांट में जितना शोर मचाया जा रहा है, वास्तव में जमीनी हकीकत कुछ अलग ही है। बीएसपी के जिम्मेदारों पर हादसे की अंगुली उठ रही है। कर्मचारी के पैर के साथ खिलवाड़ कर दिया गया है।
BSP कार्मिकों के मुताबिक 48 वर्षीय मजदूर जनरल शिफ्ट में काम कर रहा था। बायां पैर चोटिल हो गया। आईसीयू में भर्ती है। इसी तरह 43 वर्षीय मानसिंह को बाएं हाथ में चोट लगी है। लांग रेल मिल एरिया में एके कंस्ट्रक्शन ठेका एजेंसी के अधीन मजदूर काम कर रहे थे। चर्चा है कि रायपुर रेफर किया जा रहा है।