Breaking News: बोकारो स्टील प्लांट के पंप हाउस का पाइप फटा, फर्नेस में घुसा पानी, HSM का प्रोडक्शन ठप, Watch Video

Breaking News Major incident at Bokaro Steel Plant Production Halted

सूचनाजी न्यूज, बोकारो। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल (Steel Authority of India Limited-SAIL) के बोकारो स्टील प्लांट (Bokaro Steel Plant) में बड़ी घटना हो गई है। 9 नंबर पंप हाउस का पाइप फटने से भारी जलभराव की खबर आ रही है। हॉट स्ट्रिप मिल के रिहीटिंग फर्नेस में पानी घुसने की बात कही जा रही है।

इसकी वजह से प्रोडक्शन को तत्काल प्रभाव से रोकना पड़ा है। खबर मिलते ही उच्चाधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं। डायरेक्टर इंचार्ज बीके तिवारी खुद मौके पर पहुंचे थे।

बीएसएल (BSL) के कार्मिकों के मुताबिक पानी पानी का पाइप फटने से अफरा-तफरी की स्थिति बन गई है। रिहीटिंग फर्नेस में पानी चला गया है। 9 नंबर पंप हाउस से एचएसएम (HSM) को पानी सप्लाई करने वाली पाइप फटने से हालात बिगड़ गए हैं। स्थिति को सामान्य करने के लिए पूरी कोशिश की जा रही है।

ये खबर भी पढ़ें: रेलवे का सीनियर सेक्शन इंजीनियर 15 हजार की रिश्वित लेते रंगे हाथ धराया

सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए फर्नेस को बंद करना पड़ा। जब तक पाइपलाइन को सुचारू रूप से नहीं कर लिया जाता, तब तक उत्पादन बहाल नहीं हो पाएगा। संभावना जताई जा रही है कि एक-दो दिन स्थिति को सामान्य करने में लग सकते हैं।

अब तक यह तय नहीं हुआ कि कौन-कौन सी पाइप फटी है। झरने की तरह पानी का बहाव हो रहा है। पंप हाउस 9 डूब गया है। मशीनों पर सीधे पानी गिरने से भारी नुकसान होना तय है। BSL प्रबंधन की ओर से आधिकारिक सूचना आते ही खबर अपडेट की जाएगी।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट में प्रमोशन पाने वाले अधिकारियों का सम्मानपहुंचे ईडी एचआरसीजीएम भी