Breaking News: एनएमडीसी कर्मचारियों को इस बार 18300 रुपए कम मिलेगा बोनस, खाते में आएगा 1 लाख 32500

  • National Mineral Development Corporation की बोनस वार्ता बैठक वाराणसी में दो दिनों तक हुई।

अज़मत अली, भिलाई। देश की सबसे बड़ी लौह अयस्क (Iron Ore) उत्पादक कंपनी राष्ट्रीय खनिज विकास निगम (National Mineral Development Corporation) एनएमडीसी के कर्मचारियों को इस बार 18300 रुपए बोनस कम मिलेगा। बोनस फॉर्मूले (Bonus Formula) में गिरावट दर्ज की गई है। कंपनी का प्रॉफिट (Profit) कम होने की वजह से बोनस की राशि भी कम हो गई है।

ये खबर भी पढ़ें : Bhilai Township: नगर निगम के टैंकरों में पानी भरने से BSP फायर ब्रिगेड ने किया मना, अधिकारियों में विवाद, सेक्टर-4 के नागरिक तिलमिलाए

इसका समझौता प्रबंधन और ट्रेड यूनियन नेताओं (Management and trade union leaders) के बीच वाराणसी में किया गया है। बनारस के नदेसर स्थित एक होटल में दोनों पक्षों के बीच शनिवार और रविवार को बैठक हुई। रविवार शाम को समझौते पर हस्ताक्षर किया गया। अब फाइनल  साइन (Final Sign) मुख्यालय में होगी, जिसके बाद बोनस भुगतान का आदेश जारी कर दिया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें : मवेशियों की टैगिंग शुरू, सड़क पर दिखे जानवर तो पशु पालक खाएंगे जेल की हवा

बोनस पिछली बार से कम हो गया है। पिछले साल 1 लाख 58 हजार रुपए बोनस का भुगतान हुआ था। इस बार 1 लाख 32 हजार 500 रुपए का भुगतान होगा। उत्पादन, डिस्पैच और प्रॉफिट आधार बनाकर बोनस फॉमूर्ला (Bonus Formula) तय है। तीन साल से तुलनात्मक अध्ययन पर बोनस तय होता है। इस बार 40 प्रतिशत प्रॉफिट कम हो गया है। पिछले वित्तीय वर्ष का प्रॉफिट करीब 12 हजार करोड़ से घटकर 7 हजार करोड़ आ गया है।

ये खबर भी पढ़ें : Bhilai Township: नगर निगम के टैंकरों में पानी भरने से BSP फायर ब्रिगेड ने किया मना, अधिकारियों में विवाद, सेक्टर-4 के नागरिक तिलमिलाए

वहीं, प्रोडक्शन 3 प्रतिशत, डिस्पैच में 5 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। यह वजह है कि बोनस की राशि भी कम हो गई है। एक लाख 50 हजार 800 से घटकर 1 लाख 32500 रुपए पर आ गई है। इस तरह 18 हजार 300 रुपए बोनस कर्मचारियों को इस बार कम मिलेगा।  आयरन ओर की कीमत में गिरावट होने की वजह से इसका सीधा असर बोनस पर पड़ गया है। बोनस वार्ता बैठक में एनएमडीसी के डायरेक्टर प्रोडक्शन डीके मोहंती, ईडी पर्सनल सत्येंद्र राय, जीएम आइआर चटर्जी, बचेली, नगरनार, किरंदुल, पन्ना, कर्नाटक, हैदराबाद से प्रतिनिधि पहुंचे।

ये खबर भी पढ़ें : Bhilai Township: विधायक देवेंद्र यादव की पहल से अब टाउनशिप में नहीं आएगा गंदा पानी, 336 करोड़ के प्रोजेक्ट का भूमि-पूजन सोमवार को