बीएसएनएल चौक से सेक्टर 9 मार्ग पर आगे बढ़ते ही पेट्रोल पंप के समीप हादसा।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई टाउनशिप में भीषण सड़क हादसा हो गया है। शाम करीब 5.50 बजे सेक्टर 4 पेट्रोल पंप के समीप हादसे हड़कंप मच गया। करीब 20-22 साल के युवक और युवती को जख्मी हालत में सेक्टर 9 हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
चिकित्सकों की टीम उपचार लगी हुई है। इंजेक्शन देने के साथ ही ड्रेसिंग की जा रही है। पैर की हड्डी टूटने की बात भी सामने आ रही है। फिलहाल, एक्सरे आदि के बाद ही आधिकारिक पुष्टि की जा सकेगी।
बीएसएनएल चौक से सेक्टर 9 मार्ग पर आगे बढ़ते ही पेट्रोल पंप के समीप एक तेज रफ्तार बाइक सवार और सड़क पार कर रही युवती की टक्कर हो गई। दोनों मौके पर ही खून से लथपथ हो गए। बगैर नंबर की बाइक सवार युवक काफी दूर तक घसीटा गया। अंदुरुनी चोट लगी है।
ये खबर भी पढ़ें: भिलाई इस्पात संयंत्र: डाक्टर समेत 8 अधिकारी रिटायर, जानिए नाम
मौके से गुजर रहे राहगीरों ने तत्काल सेक्टर 9 हॉस्पिटल फोन लगाया और एम्बुलेंस पहुंची। दोनों घायलों को अस्पताल भेजा गया, जहां उपचार किया जा रहा है। युवक खुर्सीपार का रहने वाला बताया जा रहा है। युवती के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आ सकी है। दोनों जख्मी बेहोश थे, इसलिए विस्तृत जानकारी नहीं मिल सकी।
ये खबर भी पढ़ें: Bhilai Steel Plant में द्वार लगी चुनावी बारात, BMS को आई पांडेय जी की याद