सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant) की साबुन फैक्ट्री को करीब 30 साल बाद कब्जामुक्त किया गया है। बीएसपी की संपत्ति से कब्जेदार को खदेड़ने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। कैंप 1 शास्त्री नगर में बीएसपी (BSP) की साबुन फैक्ट्री थी।
पूर्व में कई बार समझाने के बाद भी कब्जेदार परिसर को खाली नहीं कर रहा था। बीएसपी ने संपदा न्यायालय के आदेश पर पुलिस और जिला प्रशासन की मौजूदगी में कब्जेदार का सामान जब्त किया।
परिसर को ही सील कर दिया गया है। साबुन फैक्ट्री में 6 रूम है, जिसमें कब्जेदार रह रहे थे। बेड, आलमारी सहित सभी गृहस्थी का सामान था। बताया जा रहा है कि मामला हाईकोर्ट तक गया था।
ये खबर भी पढ़ें : BAKS Bhilai ने RFID के खिलाफ कहा-पहले वेज रिवीजन, इंसेंटिव पर पैसा करें खर्च
कब्जेदार के खिलाफ बेदखली का आदेश जारी हो गया था। बावजूद, भवन खाली नहीं हो रहा था। अब बीएसपी ने बड़ा एक्शन लेते हुए परिसर को खाली करा लिया है। बीएसपी के इंफोर्समेंट डिपार्टमेंट का कहना है कि कब्जेदार से पेनाल्टी वसूली जाएगी। करीब एक करोड़ रुपए की पेनाल्टी की वसूली की जाएगी।