भिलाई इस्पात संयंत्र में ड्यूटी के दौरान 59 वर्षीय ठेका कर्मी राम नारायण चौधरी की मौत हो गई है।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल के भिलाई स्टील प्लांट से दुखद खबर आ रही है। मजदूर की मौत हो गई है। ड्यूटी पहुंचे कर्मचारी बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ा। आननफानन में मेन मेडिकल पोस्ट ले जाया गया, जहां मृत घोषित कर दिया गया। शव को सेक्टर 9 हॉस्पिटल की मरच्यूरी में रखा गया है।
सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार किया जाएगा। बीएसपी प्रबंधन मौत का कारण जानने में जुट गया है। वहीं, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति और स्पष्ट हो सकेगी।
ये खबर भी पढ़ें: दलाल बीएसपी आवासों का ताला तोड़कर चला रहे किराए पर, 28 अनफिट ब्लॉक्स खाली
भिलाई इस्पात संयंत्र में ड्यूटी के दौरान 59 वर्षीय ठेका कर्मी राम नारायण चौधरी की मौत हो गई है। तिवारी मोहल्ला कैंप 2 के रहने वाले राम नारायण के घर में कोहराम मच गया है। मृतक की पत्नी और एक बेटी का रो-रोकर बुरा हाल है।
ये खबर भी पढ़ें: EPS 95 Pension: केंद्र सरकार-EPFO पर पेंशनर्स ने ऐसा कहा…आपको भी आएगा गुस्सा
बताया जा रहा है कि डीएम वाटर प्लांट में कार्यरत मजदूर सुबह नाश्ता करके बैठे थे। बिल्डिंग के पास चौक पर पहुंचे तो वहां राम नारायण बेहोश हो गया। साथी मजदूर उसे तत्काल मेन मेडिकल पोस्ट ले गए। चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। शव को सेक्टर 9 हॉस्पिटल की मरच्यूरी में रखा गया है। जहां सोमवार को परिवार वालों को शव सुपुर्द कर दिया जाएगा।