Bhilai Steel Plant के BRM ने रचा कीर्तिमान

-बार एवं रॉड मिल ने फिर स्थापित किया नया दैनिक कीर्तिमान।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र की ध्वजवाहक इकाई बार एवं रॉड मिल ने चुनौतीपूर्ण प्रोफाइल 10 एमएम टीएमटी बार में 2,562 टन (1246 बिलेट्स) का उत्पादन कर नया दैनिक कीर्तिमान बनाया है। इसके पूर्व 10 एमएम टीएमटी बार उत्पादन में दैनिक कीर्तिमान 21 अप्रैल को 2,538 टन (1222 बिलेट) दर्ज किया गया था।

छत्तीसगढ़ की पहली टेनिस अकादमी रायपुर में, CM बघेल कल सौंपेंगे खिलाड़ियों को

बीआरएम ने उत्पाद की गुणवत्ता को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए अपनी प्रक्रिया एवं कार्यविधि में सदैव ही नई तकनीकियों का समावेश करता रहा है, जिससे बेहतर एवं उच्च गुणवत्ता वाले उत्पाद प्राप्त होते रहें।

Job News: छत्तीसगढ़ के इस 100 बिस्तर अस्पताल में 94 पदों पर भर्ती, आप भी कीजिए तैयारी

विभाग की इस उपलब्धि पर संयंत्र के निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता, कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) अंजनी कुमार तथा शीर्ष प्रबंधन ने विभाग के सभी कार्मिकों को बधाई प्रेषित की। इन उच्च अधिकारियों ने पूर्ण विश्वास प्रकट किया कि बीआरएम बिरादरी आने वाले सभी लक्ष्यों प्राप्त कर लेगी और ऐसे ही नए कीर्तिमान बनाएगी।

WCL के भूमिगत खदान में कंटीन्यूअस माइनर का उद्घाटन, 2200 रुपए तक प्रति टन उत्पादन लागत होगा कम

विभागाध्यक्ष मुकेश गुप्ता ने सभी कार्मिकों को बधाई देते कहा कि यह आप सभी के समर्पण एवं दृढ़ संकल्प के कारण ही यह उत्कृष्ट उपलब्धि संभव हो पाई हैं। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि आप सभी नई ऊंचाइयों को प्राप्त करने के लिए खुद को समर्पित करने का संकल्प लें।

CG Election 2023: BSP अधिकारियों-कर्मचारियों का संकल्प-इस्पात ढालने के साथ ही डालना है वोट भी

इसके आलावा, महाप्रबंधक एसके बेहरा, केके ठाकुर, सच्चिदानंद त्रिपाठी, आशीष, शाश्वत महंती, समीर पाण्डेय, शिखर तिवारी तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारीयों ने भी सभी कार्मिकों को बधाई दी।

Bokaro अनाधिशासी कर्मचारी संघ के ये 6 चेहरे पहचान लीजिए, गैंग्स ऑफ वासेपुर और Bhilai Steel Plant से भी रिश्ता,  पढ़िए कुंडली