रन फ़ॉर बॉर्डरमैन की इस 5 किलोमीटर की दौड़ में शहर के अलावा कई जिलों से खिलाड़ी यहां हिस्सा लेने पहुंचे। BSF के सम्मान में खुद दौड़े खिलाड़ी।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। BSF Raising Day 2024: सीमा सुरक्षा बल (Border Security Force) का स्थापना दिवस हर हर साल 1 दिसंबर को मनाया जाता है। इसके उपलक्ष्य में मंगलवार को भिलाई में 5 किलोमीटर की दौड़ का आयोजन किया गया। BSF Raising Day के मौके पर जयंती स्टेडियम से दौड़ शुरू हुई, जो ग्लोब चौक, भिलाई निवास होते 5 किलोमीटर की दूरी को तय किया। करीब 1500 लोग शामिल हुए।
भिलाई में मैराथन का आयोजन किया गया। रन फ़ॉर बॉर्डरमैन की इस 5 किलोमीटर की दौड़ में शहर के अलावा कई जिलों से खिलाड़ी यहां हिस्सा लेने पहुंचे। चार कैटेगरी में हुई इस दौड़ में महिला और पुरुष वर्ग में 12 साल के बच्चों से लेकर सीनियर सिटीजन तक ने अपनी सहभागिता निभाई।
कार्यक्रम में विजेताओं को मेडल सहित नगद पुरस्कार भी दिए गए। इस अवसर पर बीएसएफ छत्तीसगढ़ के आईजी आनंद प्रताप सिंह ने सभी विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किये।
उन्होंने कहा कि बीएसएफ हर वर्ष अपने स्थापना दिवस पर इस तरह का आयोजन करता है। खासकर खेल को बढ़ावा देने मैराथन का आयोजन किया जाता है।
इस अवसर पर बीएसएफ फ्रंटियर हेडक्वार्टर के वरिष्ठ अधिकारी सहित जवानों ने भी दौड़ में हिस्सा लिया।
वहीं दुर्ग पुलिस के अधिकारी और जवान भी दौड़ में विशेष रूप से शामिल हुए। शारदा, डीपीएस, भिलाई महाद्यिलाय, मैत्री विद्या निकेतन आदि के बच्चे भी शामिल हुए।