BSL डायरेक्टर इंचार्ज बीके तिवारी का कार्यकाल रहा अविस्मरणीय, बोकारो स्टील ऑफिसर्स एसोसिएशन अध्यक्ष एके सिंह ने दी विदाई

BSL Director Incharge BK Tiwaris Tenure was Unforgettable Bokaro Steel Officers Association President AK Singh Bid him Farewell
  • बीएसओए ने बीके तिवारी के लंबे और सुखमय जीवन की कामना की और उनके योगदान को सराहा।

सूचनाजी न्यूज, बोकारो। सेल के बोकारो स्टील प्लांट के डायरेक्ट इंचार्ज बीके तिवारी का 31 अगस्त को रिटायर हो जाएंगे। शनिवार को ही विदाई देने वालों ने उन्हें शुभकामनाएं दी। Bokaro Steel Officer Association (बीएसओए) ने निदेशक प्रभारी बीके तिवारी को उनके कार्यकाल के अंतिम दिन एक भावभीनी विदाई दी।

इस अवसर पर बीएसओए के अध्यक्ष एके सिंह के नेतृत्व में परिषद के सदस्यों ने निदेशक प्रभारी को उनके सुखद और स्वर्णिम भविष्य की कामना की।

Vansh Bahadur

बीके तिवारी के कार्यकाल के दौरान बोकारो स्टील प्लांट में कई महत्वपूर्ण कार्य हुए, जिनमें उत्पादन और उत्पादकता में वृद्धि के साथ-साथ टाउनशिप में भी कई विकास कार्य शामिल हैं। उनके नेतृत्व में प्लांट का सर्वांगीण विकास हुआ और शहर की सुंदरता में भी वृद्धि हुई।

बीएसओए ने बीके तिवारी के लंबे और सुखमय जीवन की कामना की और उनके योगदान को सराहा। इस अवसर पर बोकारो स्टील ऑफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष एके सिंह के साथ साथ काउंसिल के अन्य सदस्य भी उपस्थित भी उपस्थित थे।

इनमें राजीव कुमार सिंह, सुजीत राउत, सौरभ कुमार सिंह, एके सुधांशु, बिजेंद्र राम, विनोद कुमार सिंह, धनंजय राजक, कौशल किशोर राय, नंद जी इत्यादि शामिल हुए। इन सभी सदस्यों ने बीके तिवारी को उनके सेवानिवृत्ति जीवन के लिए शुभकामनाएं दीं और उनके योगदान की सराहना की।