BSL News: E0 परीक्षा में डिप्लोमा इंजीनियर्स के अनुभव के अंकों की गिनती जॉइनिंग डेट से करें, SAIL पदनाम को बोकारो में करें लागू

Oplus_131072
  • कर्मचारियों को प्लांट के अंदर चार पहिया वाहन ले जाने की अनुमति दी जाए।
  • आवासीय कॉलोनी में चार पहिया वाहन का गैरेज बनाने की अनुमति दी जाए।
  • बंद खाली पड़े सी टाइप आवासों को वरीयता के आधार पर डिप्लोमा इंजीनियर्स को दिया जाए।
  • सेक्टर 3 सामुदायिक भवन को शुरू कराया जाए।

सूचनाजी न्यूज, बोकारो। सेल में कार्यरत कर्मचारियों के फ्यूचर ग्रोथ और वेलफेयर से जुड़े हुए प्रमुख मुद्दों के समाधान के लिए बोकारो इस्पात डिप्लोमाधारी कामगार यूनियन ने एक बार फिर प्रयास तेज किया है।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL की सभी इकाइयों में सबसे लायक प्लांट बना बोकारो स्टील प्लांट, मिला ये अवॉर्ड

प्रतिनिधि मंडल ने यूनियन के महामंत्री संदीप कुमार के नेतृत्व में मानव संसाधन विभाग के मुख्य महाप्रबंधक हरि मोहन झा के साथ बैठक की। बैठक में आईआर विभाग के महाप्रबंधक प्रभाकर कुमार और उज्जवल कुमार भी उपस्थित रहे। यूनियन के तरफ से इन प्रमुख विषयों को प्रबंधन के समक्ष प्रस्तुत किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: हर कोई डूबा रहा होली की मस्ती में, कब्जेदार बोकारो स्टील प्लांट की जमीन पर कर रहे थे कब्जा, अब ध्वस्त

डिप्लोमा इंजीनियर्स के लिए उठे मुद्दों को डिटेल से पढ़ें

1)जुलाई 2024 में सेल कॉरपोरेट ऑफिस के द्वारा सेल में कार्यरत कर्मचारियों के लिए पदनाम से संबंधित एक सर्कुलर जारी किया गया था, उसे अभिलंब बोकारो स्टील प्लांट में लागू किया जाए। जिससे कि वर्षो से चले आ रहे पदनाम ऑपरेटर, टेक्नीशियन, फिटर, खलासी, रीगर आदि समाप्त हो और सेल में जूनियर इंजीनयर पदनाम की शुरुआत हो सके।

ये खबर भी पढ़ें: स्टील पीएसयू के मर्जर पर ध्यान दें, जबरन रिटायरमेंट जनहित में नहीं, सेल अधिकारी लगाएंगे 20 को काला बिल्ला

2) वर्तमान के E-जीरो प्रमोशन पॉलिसी में बदलाव करते हुए डिप्लोमा इंजीनियर को केवल S6 ग्रेड में जाते ही E-0 परीक्षा की पात्रता दी जाए।

3) E-0 परीक्षा में डिप्लोमा इंजीनियर्स के अनुभव के अंकों की गिनती उनके जॉइनिंग डेट से की जाए।

ये खबर भी पढ़ें: Rourkela Steel Plant: जर्मन कंपनी की मदद से नई सौगात, कर्मचारियों को मिलेगी धूल से निजात

4) सेल में डिप्लोमा अभियंताओं की बहाली राष्ट्रीय स्तर के प्रतिस्पर्धात्मक चयन प्रक्रिया के आधार पर होती है इसलिए डिप्लोमा इंजीनियर्स के सीनियरिटी की गिनती उनके जॉइनिंग डेट से ही की जाए। जिससे कि किसी भी डिप्लोमा इंजीनयर को भविष्य में क्लस्टर सी प्रोमोशन में कोई दिक्कत न हो।

ये खबर भी पढ़ें: सेल आरएसपी के 7 कर्मचारियों को मिला शाबाश अवॉर्ड, पढ़िए नाम

5) प्लांट के संचालन में नॉन एक्जीक्यूटिव कर्मचारी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इसलिए उन्हें भी प्लांट के अंदर चार पहिया वाहन ले जाने की अनुमति दी जाए। उनके वाहनों की सुरक्षा हेतु आवासीय कॉलोनी में चार पहिया वाहन का गैरेज बनाने की अनुमति दी जाए।

ये खबर भी पढ़ें: नेताजी के कब्जे पर चला भिलाई स्टील प्लांट का बुलडोजर, हाईकोर्ट तक गया था मामला

6) बंद खाली पड़े सी टाइप आवासों को वरीयता के आधार पर डिप्लोमा इंजीनियर्स को दिया जाए।

7) बोकारो क्लब के तर्ज पर नॉन एग्जीक्यूटिव कर्मचारियों के लिए भी जल्द से जल्द सेक्टर 3 सामुदायिक भवन को शुरू कराया जाए, जिसके अंदर टेनिस कोर्ट, बैडमिंटन कोर्ट, मल्टी जिम, बच्चों के खेलने की सुविधा, रेस्टोरेंट, स्विमिंग पूल इत्यादि की सुविधा उपलब्ध रहे।

ये खबर भी पढ़ें: इंटर स्टील वॉलीबॉल चैम्पियनशिप: JSW ने RSP, BSP ने ASP, RINL ने दुर्गापुर स्टील प्लांट को हराया

प्रतिनिधिमंडल में यूनियन अध्यक्ष रविशंकर, उपाध्यक्ष रितेश कुमार, संयुक्त महामंत्री रत्नेश मिश्रा और प्रेमनाथ राम, धर्मेंद्र मिश्रा, विकाश कुमार, चंदन कुमार, अमन बास्की, राजीव उरांव उपस्थित रहे।।

ये खबर भी पढ़ें: बोकारो स्टील प्लांट के कर्मचारियों और अधिकारियों ने खाई कसम, पढ़ें क्यों