Suchnaji

बोकारो जनरल हॉस्पिटल में बीएसएल कार्मिकों को चाहिए ये सुविधाएं, पढ़िए डिटेल

बोकारो जनरल हॉस्पिटल में बीएसएल कार्मिकों को चाहिए ये सुविधाएं, पढ़िए डिटेल
  • बोकारो स्टील प्लांट के कर्मचारियों और उनके परिवार वालों को राहत की दरकार।

सूचनाजी न्यूज, बोकारो। बोकारो इस्पात डिप्लोमाधारी कामगार यूनियन (Bokaro Steel Diplomatic Workers Union) का प्रतिनिधि मंडल बोकारो जनरल अस्पताल (Bokaro General Hospital) के अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर वर्षा घाणेकर से मिला। बोकारो स्टील प्लांट (Bokaro Steel Plant) में कार्यरत कर्मचारियों एवम अन्य मरीजों के चिकित्सा सुविधाओं को बेहतर करने के लिए यूनियन के तरफ से एक मांग पत्र सौंपा गया।

AD DESCRIPTION R.O. No.12879/127

ये खबर भी पढ़ें : Lok Sabha Election Last Phase 2024: सुपर VVIP सीटों पर वोटिंग 1 को, PM से ममता, नवीन, अकाली, सपा, RJD और केन्द्रीय मंत्रियों की परीक्षा

यूनियन के महामंत्री संदीप कुमार ने कहा कि बीएसएल के कर्मचारियों एवं उनके आश्रितों के लिए ओपीडी में एक अलग टाइम स्लॉट या फिर अलग लाइन की व्यवस्था की जाए। कर्मचारी एवं उनके आश्रितों के लिए स्पेशलिस्ट डॉक्टर का अपॉइंटमेंट एक सप्ताह के अंदर मिले ऐसी व्यवस्था की जाए,वार्ड में मरीजों के साथ रहने के लिए उनके अटेंडेंट को कम से कम एक गद्देदार बेंच दिया जाए।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL Bokaro Steel Plant से बड़ी खबर, टाउनशिप में क्वार्टर मैपिंग शुरू, मजदूरों का मेडिकल चेकअप

प्रसूति वार्ड सहित सभी वार्डों में मरीजों की निजता और सम्मान को ध्यान में रखते हुए पार्टीशन वाल या पर्दा लगाया जाए। दस वर्ष से कम आयु के बच्चों के रेफ़रल में माता पिता दोनों को यात्रा भत्ता दिया जाए। वार्ड में लगे पुराने बिस्तरों को बदलकर अपग्रेड किया जाए। गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों को ब्लड सैंपल देने के लिए अलग काउंटर की व्यवस्था की जाए।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL Bokaro Steel Plant से बड़ी खबर, टाउनशिप में क्वार्टर मैपिंग शुरू, मजदूरों का मेडिकल चेकअप

सामान्य पाली एवं ए शिफ्ट में कार्यरत कर्मचारियों को ब्लड सैंपल देने के लिए प्लांट के अंदर ही ओ एच एस में व्यवस्था की जाए। रेडियोलॉजी विभाग में आधुनिक मशीनें लगाई जाएं एवं डॉक्टर और प्रशिक्षित टेक्निशियन की बहाली की जाए। सभी वार्डों में एयर कंडीशन वॉटर प्यूरीफायर, गर्म पानी की समुचित व्यवस्था की जाए।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL RSP: राउरकेला स्टील प्लांट का Summer Sports Camp, 14 खेलों में बच्चों ने सीखा हुनर

कर्मचारियों को मेडिकल ग्राउंड (Medical Ground) के आधार पर भूतल में आवास आवंटन के लिए जिन बीमारियों का उल्लेख है उनको रिव्यु करके कुछ अन्य बीमारियां जैसे घुटनों, जोड़ों आदि की समस्या को भी जोड़ा जाए। आईओडब्ल्यू के केस में कर्मचारियों को अस्पताल में भर्ती होने के साथ ही भोजन देने की व्यवस्था की जाए। कर्मचारियों के ड्यूटी में रहने के दौरान उनके परिवारजनों को किसी इमरजेंसी में अस्पताल आने के लिए फ्री एम्बुलेंस की व्यवस्था की जाए। प्रतिनिधि मंडल में अध्यक्ष रविशंकर, उपाध्यक्ष रितेश कुमार, संजय कुमार, नितेश कुमार, अमन बास्की, राजीव उरांव उपस्थित रहे।

ये खबर भी पढ़ें : Bhilai Steel Plant के कोक ओवन के कर्मचारियों को मिला शिरोमणि अवॉर्ड

AD DESCRIPTION RO: 12822/ 117