- बताया जा रहा है कि बीएसपी के मर्चेंट शिपिंग एरिया में पूर्व में भी इसी तरह का हादसा हो चुका है।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल (Steel Authority of India Limited-SAIL) के भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant) से दहलाने वाली खबर है। मर्चेंट मिल के शिपिंग एरिया में मालगाड़ी पर एंगल को लोड करते समय हादसा हो गया है।
ये खबर भी पढ़ें: बोकारो स्टील प्लांट: ब्लास्ट फर्नेस में रिकॉर्ड हॉट मेटल का प्रोडक्शन
40-50 पीस के एंगल का बंडल क्रेन के माध्यम से उठाकर गुड्स ट्रेन पर लोड किया जा रहा था, तभी बंडल क्रेन से एक तरफ झुक गया। 55 वर्षीय मजदूर ओम प्रकाश जद में आ गया और मौके पर ही मौत हो गई है। पुलिस घटनास्थल पर पहुंच रही है। पंचनामा के बाद शव को सेक्टर 9 हॉस्पिटल (Sector 9 Hospital) की मरच्यूरी में रखा जाएगा। वैडन पर लोड करते हुए हादसा हुआ है। इसको लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं।
बताया जा रहा है कि बीएसपी के मर्चेंट शिपिंग एरिया में पूर्व में भी इसी तरह का हादसा हो चुका है। रात्रि पाली में एक क्रेन का रोप में टूट गया था। लेकिन चूंकि रात्रि में ज्यादा आना जाना नहीं होता, इसलिए कार्मिक बाल-बाल बच गए थे।
लेकिन, शुक्रवार रात में हादसा हुआ और मजदूर की जान ले ली। बीएसपी के उच्चाधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं। अभी एम्बुलेंस शिपिंग एरिया में ही खड़ी है। शायद पुलिस पंचनामा का इंतजार कर रही है।
बता दें कि मृतक ओम प्रकाश ठेकेदार केशव के अधीन कार्यरत था। 55 वर्षीय मृतक खुर्सीपार के रहने वाले बताए जा रहे हैं।
















