- भिलाई टाउनशिप में 2 लोगों को गोली मारने का आरोपी है अमित जोश।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई में आपराधिक वारदात को अंजाम देने वाले बदमाश अमित जोश के ठिकानों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। पुलिस की सख्ती अब दिखनी शुरू हो गई है। सेक्टर 6 सड़क 21 नंबर स्थित अवैध ठिकाने को ध्वस्त करने के बाद भिलाई स्टील प्लांट और पुलिस की टीम सेक्टर 5 के सड़क नंबर 13 स्थित अमित के बहन के घर पहुंची।
कब्जे के मकान में रहने वाले परिवार को बेदखल किया जा रहा है। पुलिस ने यहां तलाश ली। यहां से असलहा बरामद करने की खबर मिल रही है। बताया जा रहा है कि पिस्टल, कारतूस और चाकू बरामद किया गया है।
भिलाई टाउनशिप में फायरिंग कर दो युवकों को जख्मी करने वाले अपराधी के खिलाफ दुर्ग पुलिस ने घेराबंदी की है। उसके ठिकानों को ध्वस्त किया जा रहा है। बदमाशों में दहशत फैलाने के लिए पुलिस ने कमर कसी है। आरोपित अमित जोश की बहन सेक्टर 5 के सड़क नंबर 13 के आवास संख्या 1-ए में रहती हैं। बीएसपी का कहना है कि यह मकान कब्जे में था। इसलिए बेदखल की कार्रवाई की जा रही है।