BSP NEWS: 138 ठेका मजदूर के बच्चे प्रोत्साहन मेरिट अवॉर्ड में पाएंगे 10 हजार तक

BSP-Children-of-138-contract-laborers-will-get-up-to-Rs-10_000-as-incentive-merit-award
कक्षा 8वीं के मेधावी को 5 हजार, 10वीं को 8 हजार और 12वीं के छात्र को 10 हजार रुपए दिया जाएगा। प्रबंधन तैयारियों में जुटा है।

ईडी एचआर के हाथों बच्चे पुरस्कृत किए जाएंगे।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल के भिलाई स्टील प्लांट के ठेका मजदूरों के मेधावी बच्चों की झोली भरने जा रही है। अलग-अलग विभागों में काम करने वाले ठेका मजदूरों के बच्चों को भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा सम्मानित किया जाएगा। साथ कक्षा 8 से 12वीं तक के बच्चों को 10 हजार रुपए तक दिया जाएगा।

ठेका श्रमिक के बच्चों के लिए प्रोत्साहन मेरिट अवार्ड योजना शुरू की गई है। कक्षा 8वीं के मेधावी को 5 हजार, 10वीं को 8 हजार और 12वीं के छात्र को 10 हजार रुपए दिया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें: कर्मचारी राज्य बीमा योजना, कर्मचारी भविष्य निधि योजना और एनपीएस पर बड़ा अपडेट

प्रोत्साहन प्रतिभा सम्मान समारोह 2022-23 का आयोजन 10 फरवरी को महात्मा गॉधी कला मंदिर सिविक सेंटर में होगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) पवन कुमार होंगे। शाम 4 बजे ईडी एचआर के हाथों बच्चे पुरस्कृत किए जाएंगे।

ये खबर भी पढ़ें: EPFO NEWS: कर्मचारी भविष्य निधि का भिलाई में खोलिए कार्यालय, हजारों कर्मचारियों को होगा सीधा फायदा, सांसद बघेल ये बोले

प्रोत्साहन मेरिट अवार्ड योजना के अंतर्गत चयनित विदयथियों की सूचि तथा उनका निमंत्रण पत्र जारी किया जा रहा है। इस बारे में अधिक जानकारी बीएसपी के एजुकेशन डिपार्टमेंट से प्राप्त की जा सकती है। प्रबंधन समारोह की तैयारियों में जुटा हुआ है।

ये खबर भी पढ़ें: Big News: रिटायरमेंट तारीख से पहले जारी होगा पेंशन पीपीओ ऑर्डर