बीएसपी ठेका श्रमिक 25 अप्रैल को करेंगे प्रदर्शन, उत्पादन में 70% योगदान, प्रबंधन नहीं कर रहा समस्या समाधान

BSP contract workers will protest on April 25, they contribute 70% in production, management is not solving the problem
अध्यक्ष संजय साहू बोले-यूनियन समय-समय पर प्रबंधन को ज्ञापन दिया है। लेकिन अधिकांश मांगों पर प्रबंधन ने निर्णय नहीं लिया है।
  • 11 सूत्री मांगों को लेकर 25 अप्रैल को सुबह 8:00 बजे से 8:50 तक मुर्गा चौक के सामने प्रदर्शन कर ज्ञापन सौपा जाएगा।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel plant) में कार्य कर रहे ठेका श्रमिकों का उत्पादन में 70% योगदान है। लेकिन, समस्याओं का समाधान नहीं हो रहा है। मांगें पूरी नहीं हो रही है। इसको लेकर 25 अप्रैल को बीएसपी के ठेका मजदूर विरोध प्रदर्शन करंगे।

ये खबर भी पढ़ें: सेल राउरकेला इस्पात संयंत्र: राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के सदस्य जातोयु हुसैन पहुंचे आरएसपी

स्टील ठेका श्रमिक यूनियन इंटक के कार्यकारिणी की बैठक सेक्टर 4 कार्यालय में की गई। संयंत्र के अधिकांश सफाई से लेकर स्थाई प्रकृति के कार्य ठेका श्रमिकों के द्वारा किया जा रहा है। लेकिन ठेका श्रमिकों को उसके अनुसार सुविधा एवं वेतन नहीं मिल रहा है।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई इस्पात संयंत्र और अक्षय पात्र फाउंडेशन में मिड डे मील समझौता, दुर्ग जिले के सरकारी स्कूल के 25,000 बच्चों का भरेगा पेट

भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel plant) में कार्यरत ठेका श्रमिकों ने मांग किया कि जिस तरीके से ठेका श्रमिकों का योगदान है, उसके अनुसार वेतन एवं सुविधा मिलनी चाहिए।  ठेका श्रमिकों के 11 सूत्री मांगों को लेकर 25 अप्रैल दिन शुक्रवार को सुबह 8:00 बजे से 8:50 तक मुर्गा चौक के सामने प्रदर्शन कर ज्ञापन सौपा जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें: Bhilai Steel Plant: नक्सलियों के गढ़ में दनदनाती थी गोलियां, आज दग रहे गोल, देशभर की पहुंची 36 टीमें

अध्यक्ष संजय साहू ने कहा कि ठेका श्रमिकों का सेल के उत्पादन में महत्वपूर्ण योगदान है। यूनियन समय-समय पर प्रबंधन को ज्ञापन दिया है। लेकिन अधिकांश मांगों पर प्रबंधन ने निर्णय नहीं लिया है। ठेका श्रमिकों के मांगों को पूरा करने के लिए  स्टील ठेका श्रमिक यूनियन इंटक प्रदर्शन कर रही है।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL Salem Steel Plant: स्टेनलेस स्टील किचनवेयर के लिए ब्रांड नाम बताइए, 25,000 का पुरस्कार पाइए

कार्यकारिणी बैठक में सीपी वर्मा, मनोहर लाल, दीनानाथ सिंह सार्वा, आर दिनेश, गुरुदेव साहू, जसबीर सिंह, रिखी राम साहू, संतोष ठाकुर, सुरेश दास टंडन, कान्हा देवेंद्र कुमार, जय कुमार, नवीन कुमार, दामन लाल, यशवंत कुमार, दीपक दास एवं अन्य कार्यकारिणी के सदस्य उपस्थित थे।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL के Director Technical, Projects & Raw Materials एमआर गुप्ता पहुंचे DSP-ASP, ये रहा खास