
- 11 सूत्री मांगों को लेकर 25 अप्रैल को सुबह 8:00 बजे से 8:50 तक मुर्गा चौक के सामने प्रदर्शन कर ज्ञापन सौपा जाएगा।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel plant) में कार्य कर रहे ठेका श्रमिकों का उत्पादन में 70% योगदान है। लेकिन, समस्याओं का समाधान नहीं हो रहा है। मांगें पूरी नहीं हो रही है। इसको लेकर 25 अप्रैल को बीएसपी के ठेका मजदूर विरोध प्रदर्शन करंगे।
स्टील ठेका श्रमिक यूनियन इंटक के कार्यकारिणी की बैठक सेक्टर 4 कार्यालय में की गई। संयंत्र के अधिकांश सफाई से लेकर स्थाई प्रकृति के कार्य ठेका श्रमिकों के द्वारा किया जा रहा है। लेकिन ठेका श्रमिकों को उसके अनुसार सुविधा एवं वेतन नहीं मिल रहा है।
भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel plant) में कार्यरत ठेका श्रमिकों ने मांग किया कि जिस तरीके से ठेका श्रमिकों का योगदान है, उसके अनुसार वेतन एवं सुविधा मिलनी चाहिए। ठेका श्रमिकों के 11 सूत्री मांगों को लेकर 25 अप्रैल दिन शुक्रवार को सुबह 8:00 बजे से 8:50 तक मुर्गा चौक के सामने प्रदर्शन कर ज्ञापन सौपा जाएगा।
अध्यक्ष संजय साहू ने कहा कि ठेका श्रमिकों का सेल के उत्पादन में महत्वपूर्ण योगदान है। यूनियन समय-समय पर प्रबंधन को ज्ञापन दिया है। लेकिन अधिकांश मांगों पर प्रबंधन ने निर्णय नहीं लिया है। ठेका श्रमिकों के मांगों को पूरा करने के लिए स्टील ठेका श्रमिक यूनियन इंटक प्रदर्शन कर रही है।
कार्यकारिणी बैठक में सीपी वर्मा, मनोहर लाल, दीनानाथ सिंह सार्वा, आर दिनेश, गुरुदेव साहू, जसबीर सिंह, रिखी राम साहू, संतोष ठाकुर, सुरेश दास टंडन, कान्हा देवेंद्र कुमार, जय कुमार, नवीन कुमार, दामन लाल, यशवंत कुमार, दीपक दास एवं अन्य कार्यकारिणी के सदस्य उपस्थित थे।