Suchnaji

BSP के विभागों को जल्द मिलेगा कूलर, INTUC की मांग स्वीकार, इधर-मरोदा गेट से प्लेट मिल के बीच हादसा होना तय

BSP के विभागों को जल्द मिलेगा कूलर, INTUC की मांग स्वीकार, इधर-मरोदा गेट से प्लेट मिल के बीच हादसा होना तय
  • फेस्टिवल एडवांस बढ़ाने की मांग इंटक यूनियन लगातार कर रही है। प्रबंधन ने इसमें आश्वासन भी दिया है।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। स्टील इम्प्लाइज यूनियन इंटक के कार्यकारिणी की बैठक में महासचिव वंश बहादुर सिंह ने बताया कि संयंत्र के सभी विभागों में जल्द कूलर की व्यवस्था करने की मांग इंटक द्वारा प्रबंधन से किया गया था। प्रबंधन शीघ्र सभी विभागों में कूलर देने का आश्वासन दिया है। कार्यकारिणी की बैठक में फेस्टिवल एडवांस बढ़ाने, टाउनशिप में सड़कों की मरम्मत करने एवं क्वार्टर एलॉटमेंट पॉलिसी में बदलाव करने की मांग की गई।

AD DESCRIPTION

ये खबर भी पढ़ें:  राउरकेला स्टील प्लांट में गैस रिसाव, विस्फोट, जमीन पर गिरे कर्मचारी, आपकी क्या है तैयारी

AD DESCRIPTION AD DESCRIPTION

कार्यकारिणी की बैठक में उपमहासचिव धनेश प्रसाद ने कहा कि मरोदा गेट से प्लेट मिल तक की सड़क पर लाइट की व्यवस्था ठीक नहीं है। जिससे कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है। जल्द से जल्द इस रोड पर समुचित लाइट की व्यवस्था कराई जाए। उन्होंने 650 स्क्वायर फीट तक के क्वार्टर को लाइसेंस पर देने का भी मुद्दा उठाया।

बैठक में वरिष्ठ सचिव ज्ञानेंद्र पांडे ने कहा कि सब्जेक्ट टू वेकेशन में 3 साल नौकरी की बाध्यता को समाप्त किया जाए, क्योंकि कर्मचारियों की संख्या कम हो रही है एवं उनका सर्विस पीरियड भी कम बचा है। 24 यूनिट के खाली पड़े बिल्डिंग को ढहाये जाने का भी सुझाव दिया, क्योंकि ऐसे खाली पड़े आवासों में असामाजिक तत्वों का कब्जा कर संयंत्र कर्मियों को परेशान कर रहे हैं।

ये खबर भी पढ़ें:  छत्तीसगढ़ कूर्मि समाज के प्रदेश अध्यक्ष सांसद विजय बघेल ने जारी की प्रांतीय कार्यसमिति की सूची, पढ़ें सैकड़ों पदाधिकारियों के नाम

उप महासचिव विपिन बिहारी मिश्रा ने गैरेज रोड पर झाड़ियों को कटाई करने एवं रोड को चौड़ा करने की मांग की। उन्होंने कहा कि अनफिट ब्लॉक में रहने वालों को 2 ग्रेड जंप का ऑफर देकर उस ब्लॉक को खाली कराया जाए, वरना कभी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है।

सुनील खरवार ने सेंट्रल एवेन्यू के डिवाइडर कंक्रीट के बनाए जाने की मांग की, ताकि सामने से आ रही चार पहिया गाड़ियों की लाइट से ड्राइवर की आंखें ना चौंधिआए। इससे हम दुर्घटनाओं से बच सकते हैं। वरिष्ठ सचिव राजकुमार ने कहा कि वर्तमान में मिल रहा फेस्टिवल एडवांस बहुत कम है। फेस्टिवल एडवांस बढ़ाने की जरूरत है।

ये खबर भी पढ़ें:  Bokaro Steel Plant: मजदूर उतरे सड़क पर, प्रबंधन को ललकारा, कहा-अधिकारियों के घमंड से नहीं मिल रहा न्याय

महासचिव वंश बहादुर सिंह ने कहा कि फेस्टिवल एडवांस बढ़ाने की मांग इंटक यूनियन लगातार कर रही है। प्रबंधन ने इसमें आश्वासन भी दिया है। उन्होंने कहा कि कार्यकारिणी में उठाए गए सभी मांगों को बीएसपी के उच्च प्रबंधन के पास रखा जाएगा। जल्द से जल्द इसका समाधान करने की मांग की जाएगी, ताकि संयंत्र कर्मियों को सुविधाओं बढ़ोतरी हो एवं भविष्य में किसी बड़ी दुर्घटना से बचा जाए।

ये खबर भी पढ़ें:    BSP ने सेक्टर-7 इंडोर स्टेडियम का अवैध निर्माण 3 बार रुकवाया, नहीं माना Bhilai Nigam, संपदा न्यायालय ने किया तलब, पार्षद लक्ष्मीपति राजू की बढ़ी मुसीबतें

बैठक में वरिष्ठ उपाध्यक्ष संतोष कीचलू, चंद्रशेखर सिंह, उपाध्यक्ष रमेश तिवारी, अजय कुमार मार्टिन, उप महासचिव धनेश प्रसाद, रमाशंकर सिंह, बिपिन बिहारी मिश्रा, वरिष्ठ सचिव ज्ञानेंद्र पाण्डेय, जीके अग्रवाल, राजकुमार, जीके सोनी, जितेंद्र अग्रवाल, रमेश पाल आदि उपस्थित थे।